Rajasthan Breaking News: प्रदेश में राम मंदिर को लेकर सियासत तेज, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस पर साधा निशाना
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि चूरू के सुजानगढ़ में सालासर बालाजी मंदिर रोड के प्रवेश द्वार पर लगी राम दरबार की मूर्तियां गिराए जाने पर कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप की सियासत तेज होती दिखाई दी है। इस मामले पर बीजेपी लगात्तार कांग्रेस पर हमले कर रहीं है। इस मामले पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी मंदिर बनाती है और कांग्रेस उनको तोड़ती है। कांग्रेस नेतृत्व विहीन हो चुकी है। इसलिए वह ऐसे काम कर रहीं है। लोगों की धार्मिक भावनाओं पर प्रहार कर रहीं है।
जयपुर के चाकसू उपखंड में सरपंच को एसीबी ने किया ट्रेप, पट्टे की एवज में मांगी 15 हजार रुपए की रिश्वत
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने घटना को एनएचआई का प्रोजेक्ट बताते हुए उस पर मूर्तियां तोड़ने का आरोप लगाया है। साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के लिए झूठ और फेक न्यूज फैलाने की बात कही है। दूसरी तरफ राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस सेवादल को झूठ की राजनीति बन्द करने की नसीहत देते हुए कहा है कि वह रोड प्रोजेक्ट राजस्थान सरकार की पीडब्ल्यूडी का है, जिसने मूर्तियां तोड़ी है। कांग्रेस सेवादल और राजेन्द्र राठौड़ दोनों ने अपनी बात के समर्थन में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी की ओर से दी गई दो अलग-अलग व्यवस्थाओं के वीडियो ट्वीटर पर शेयर किए हैं। जिसके आधार पर दोनों ने एक-दूसरे को झूठा ठहराया है।
उदयपुर में मासूम बच्ची के साथ मानवता की हदें पार, 13 साल की मासूम को गर्म चाकू से किया घायल
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर शुभारंभ करती है। उत्तरप्रदेश में राम मंदिर का निर्माण करने वाले और बुलडोजर चलाने वाली योगी सरकार कानून व्यवस्था को ठीक करती है। दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार राजस्थान में बुलडोजर से राम दरबार को गिराती है। यह सीधे-सीधे आस्था पर प्रहार है, उन मूर्तियों को सम्मान के साथ कहीं अन्य जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए था लेकिन आधी रात को गहलोत सरकार ने निशाचरी करतूत की है, उससे हिंदुओं की आस्था आहत हुई है।