Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के चाकसू उपखंड में सरपंच को एसीबी ने किया ट्रेप, पट्टे की एवज में मांगी 15 हजार रुपए की रिश्वत

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के चाकसू उपखंड में सरपंच को एसीबी ने किया ट्रेप, पट्टे की एवज में मांगी 15 हजार रुपए की रिश्वत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। जयपुर के चाकसू उपखंड में आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जयपुर एसीबी ने आज चाकसू पंचायत समिति क्षेत्र ग्राम पंचायत सरपंच मुहेश बलाई को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है। सरपंच मुकेश बलाई ने एक बीपीएल परिवार से आवासीय पट्‌टा देने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत में मांग की है। पीड़ित बीपीएल पूर्व में 70 हजार रुपए आरोपी सरपंच मुकेश को दे भी चुका है। लेकिन उसके बाद भी सरपंच 15 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था।

उदयपुर में मासूम बच्ची के साथ मानवता की हदें पार, 13 साल की मासूम को गर्म चाकू से किया घायल

01

छांदेल कला पंचायत के सरपंच के द्वारा पट्टा देने की एवज रिश्वत की मांग की गई और कई बार पीडित के साथ पैसों को लेकर अभद्रता भी की गई। जिससे परेशान होकर पीड़ित एसीबी मुख्यालय पहुंचा और एसीबी के अधिकारियों के सरपंच के खिलाफ शिकायत दी। पीडित की शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज एसीबी ने कार्रवाई करते हुए सरपंच को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीबी के डीएसपी नीरज गुरनानी ने बताया कि परिवादी दयाराम सैनी ने सरपंच मुकेश बलाई के खिलाफ एसीबी ब्यूरो कार्यालय उपस्थित होकर शिकायत दी थी। 22 फरवरी को इस मामले में शिकायत मिलने के बाद एसीबी एक्टिव हुई  और आज ट्रेप कार्रवाई करते हुए सरपंच को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 40 लाख रुपए की ठगी, आरोपी ने दी गोली मारने की धमकी

02

एसीबी को पीडित दयाराम ने बताया कि उसकी माँ काली देवी के नाम पर छान्देल कलां पंचायत क्षेत्र के थूनी रामलक्ष्मणपुरा में बीपीएल आवासीय पट्टे के लिए आवेदन किया था। जिस पर सरपंच ने रिश्वत के तौर पर 1 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमे 70 हजार पहले सरपंच प्राप्त कर चुका था। मांग सत्यापन में शेष में से 15 हजार रुपये देना और तय हुआ। जिसमे आज सरपंच को उसके निवास आवास पर बकाया 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबी ने पकड़ लिया। एसीबी ने आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर उसके घर पर सर्च भी किया। सर्च के दौरान एसीबी को सरपंच के घर से पीड़ित दयाराम सैनी की फाइल भी मिली है।