Rajasthan Breaking News: उदयपुर में मासूम बच्ची के साथ मानवता की हदें पार, 13 साल की मासूम को गर्म चाकू से किया घायल
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आ रहीं है। उदयपुर में 13 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ बेरहमी का मामला सामने आया है। घर का काम सही ढंग से नहीं करने पर बच्ची को गर्म चाकू दाग कर घायल किया गया है। इसके अलावा मासूम बच्ची के के मुंह और हाथ -पैर को जलाया है। मासूम के साथ मानवता की हदें पार करने वाले आरोपी उसका मौसेरा भाई और भाभी हैं। वे उसे पढ़ाने-लिखाने का कहकर बिहार से उदयपुर से लाए थे। बच्ची यह अत्याचार कई महीनों से झेल रही थी।
राजधानी जयपुर में खाचरियावास के नेतृत्व महंगाई को लेकर प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
पीडिता का मौसेरा भाई उदयपुर में मजदूरी करता है और उसके घर से जाने के बाद भाभी दिनभर उससे घर का काम करवाती है। काम कुछ कमी रह जाए तो थप्पडों, और डंडो से पीटती है। कई बार गर्म चाकू और चिमटे से बच्ची के हाथ-पैर और मुंह को भी दाग गया है। बच्ची से इस बारे में पूछने पर डर से सहमी हुई दिखाई दी है। उसके भाई और भाभी ने ना तो परिजनों से बात करने दिया और आसपास के लोगो से भी बात करने से मना किया है। किसी पड़ोसियों से इस बच्ची की जानकारी मिली तो मामला बाल कल्याण समिति तक पहुंचा। चाइल्ड लाइन और सवीना पुलिस की टीम बच्ची के पास रोशननगर में उसके घर पहुंची। जिससे इस मामले का खुलासा हुआ है। चाइल्ड लाइन ने बच्ची से बात कर उसे शेल्टर होम भेजा गया है।
एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 40 लाख रुपए की ठगी, आरोपी ने दी गोली मारने की धमकी
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया ने बताया कि बच्ची दो साल से यहां रह रही थी। बच्ची के भाई को सब पता था, मगर वो अनजान बना रहा। वह भी बिहार का रहने वाला है और असम की एक युवती से विवाह किया है। काउंसिलिंग में सामने आया है कि बच्ची अपने माता-पिता के पास बिहार जाना चाहती है। वहीं, रहकर पढ़ना चाहती है। जल्द ही बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट पर सवीना पुलिस मामला दर्ज करेगी। इस मामले की जांच करेगी। बच्ची ने बताया कि उसके 6 भाई-बहन हैं। माता-पिता दोनों मजदूरी करते हैं। समिति को यह भी शक है कि कही बच्ची को खरीदकर तो नहीं लाया गया। फिलहाल इस सिलसिले में उसके मौसेरे भाई और भाभी से पूछताछ की जा रही है।