Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में पुलिस और डकैती डालने आए बदमाशों के बीच हुई मुठभेड, पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में पुलिस और डकैती डालने आए बदमाशों के बीच हुई मुठभेड, पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में शुक्रवार को बोलेरो सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है।  इसी दौरान जयपुर में डकैती डालने आए बदमाशों ने करधनी थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा पर पिस्तौल तान दी और फायरिंग भी की है।  हालांकि, वो बाल-बाल बच गए। करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बोलेरो सवार सभी बदमाशों को दबोच लिया। साथ ही आरोपियों के पास से हथियार बरामद किए है।

एसएमएस अस्पताल से बच्चा चुराने वाले बदमाश का नही लगा सुराग, पुलिस ने आरोपी पर रखा 5 हजार रूपए का ईनाम

01

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करधनी थाना पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि इलाके में बोलेरो सवार कुछ बदमाश डकैती डालने की योजना बना रहे है। सूचना पर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही बदमाश गाड़ी भगाकर ले गए। पुलिस ने काफी दूर तक बदमाशों की गाड़ी का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर आरोपियों की घेराबंदी कर ली। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके चलते पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चला। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को धरदबोचा। 

प्रदेश में बढ़ता लंपी वायरस का खतरा, सीएम गहलोत ने जिला प्रभारी मंत्रियों को दिए वायरस की रोकथाम के लिए जिले में दौरा करने के निर्देश

02

मुठभेड़ के दौरान बोलेरो में सवार एक बदमाश ने करधनी थाने के इंचार्ज बनवारी लाल मीणा पर पिस्टल तान दी। तभी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बदमाश के हाथ से पिस्टल छीन ली। तब जाकर थानाधिकारी ने राहत की सांस ली। इस दौरान पुलिस ने बोलेरो में सवार चारों बदमाशों को गिरफ़्तार किया है।