Rajasthan Breaking News: राजधानी जयपुर में आज निकाली जायेंगी गणगौर की सवारी, दो साल बाद होंगा इसका भव्य आयोजन
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वकत की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में आज गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी पूरे ठाट-बाट और लवाजमे के साथ शाम 4 से 5 बजे के बीच निकाली जायेंगी। राजधानी जयपुर में गणगौर की शाही सवारी त्रिपोलिया गेट के सिटी पैलेस से शुरू होगी और छोटी चौपड और गणगौरी बाजार से होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी। जयपुर में कोरोना के चलते दो साल बाद आज भव्य आयोजन किया जा रहा है।
करौली हिंसा मामले में बीजेपी ने गठित की कमेटी, आज भी जारी रहेंगा कर्फ्यू
गणगौर की सवारी ने अपने पारंपरिक आकर्षण को बनाए रखा है जिसका पर्यटक और आगन्तुक आनंद लेंगे। इस दौरान पारम्परिक नृत्य और कई तरह की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी। जिनमें कच्ची घोड़ी, कालबेलिया, बहरूपिया, अलगोजा, गैर, चकरी शामिल हैं। राजधानी जयपुर में निकलने वाले गणगौर की सवारी पूरे देश में प्रसिद्ध है। आज निकाली जाने वाले गणगौर की सवारी के जुलूस में तोप गाड़ी, सुसज्जित रथ, घोड़े और ऊंट भी शामिल होंगे। गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी पूरे ठाट-बाट और लवाजमे के साथ शाम 4 से 5 बजे के बीच निकाली जायेंगी। राजधानी जयपुर में गणगौर की शाही सवारी त्रिपोलिया गेट के सिटी पैलेस से शुरू होगी और छोटी चौपड और गणगौरी बाजार से होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी।
सीएम गहलोत का आज नागौर दौरा, माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यकर्ताओं से करेंगे भेंट
राजस्थान में गणगौर पूजा पर महिलाएं शिव और गौरी की कृपा पाने के पूजा और व्रत करती हैं। उत्तर भारत में ये त्यौहार खासा लोकप्रिय है। गणगौर चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया पर मनाया जाता है। गणगौर पूजा को अलग-अलग जगहों पर अलग अलग अवधि तक मनाया जाता है, कहीं 16 दिनों तक तो कहीं सिर्फ 3 दिनों तक मनाया जाता है। राजस्थान का गणगौर पर्व पूरे भारत में प्रसिद्ध है और जयपुर की गणगौर सवारी को देखने के लिए विदेशी मेहमान भी लालायित रहते है।