Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली हिंसा पर पीसीसी चीफ डोटासरा का बड़ा बयान, सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालो को खिलाफ होंगी कार्रवाई

 
Rajasthan Breaking News: करौली हिंसा पर पीसीसी चीफ डोटासरा का बड़ा बयान, सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालो को खिलाफ होंगी कार्रवाई

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि करौली हिंसा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप को दौर जारी है। करौली हिंसा के बाद एक बार फिर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए हैं। मगर कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से नकारा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने में जिसकी भूमिका है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेंगी। 

प्रदेश के कई जिलों में रैली और जुलुस पर लगाई गई पाबंदी, जयपुर कलेक्टर विशाल राजन ने जारी किए आदेश

01

सरकार ने देवस्थान विभाग की ओर से हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा और रामनवमी पर रामायण के पाठ सभी मंदिरों पर करवाने का फैसला किया। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। हालांकि इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष की जुबान फिसल गई और डोटासरा ने कहा- जैसे राहुल गांधी कहते हैं, हमारा झगड़ा हिंदू और हिंदुत्ववादियों से है। हालांकि बाद में उन्होंने बात को संभाला और कहा कि हम सभी धर्मों को मानने वाले लोग हैं। झूठ और नफरत फैलाने के खिलाफ हैं। हम 36 कौमों को साथ लेकर चलने वाली और सभी धर्मों को मानने वाली पार्टी है. कांग्रेस का मानना है कि देश का जो भी व्यक्ति जिस धर्म को मानता है, वह उसे माने और अपना काम करें।

प्रदेश में 10 अप्रैल से 18 से अधिक उम्र के लोगों को लगेंगी बूस्टर डोज, प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर होंगी यह सुविधा

02

वहीं, दूसरी ओर करौली हिंसा मामले को लेकर दिल्ली में भाजपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेस बुलाई गई है। जिसमें बीजेपी ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए इसे एक सुनियोजित घटना बताया है। इसके अलावा बीजेपी के सांसद किरोड़ी मीणा ने आज करौली का दौरा किया है और बेगुनाहों को सजा देने पर धरना देने की चेतावनी राजस्थान सरकार को दी है। वहीं करौली में 7 अप्रैल को हटाए जाने वाले कर्फ्यू को 10 अप्रैल तक कर दिया है। ऐसे में करौली जिला अब मिशन 2023 की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है।