Aapka Rajasthan

corona vaccination: प्रदेश में 10 अप्रैल से 18 से अधिक उम्र के लोगों को लगेंगी बूस्टर डोज, प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर होंगी यह सुविधा

 
corona vaccination: प्रदेश में 10 अप्रैल से 18 से अधिक उम्र के लोगों को लगेंगी बूस्टर डोज, प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर होंगी यह सुविधा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी जारी है। देश की बड़ी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाने के बाद अब सरकार ने बूस्टर डोज पर बड़ा ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर प्रीकॉशन यानी बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। यह कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक होगी और इससे कोरोना को हराने में मदद मिलेंगी।

करौली हिंसा पर डीजीपी एमएल लाठर ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेस, असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश

01

18 साल की उम्र से अधिक वालों के लिए बूस्टर डोज का ऐलान करते हुए केंद्र ने कहा है कि जो लोग 18 साल से अधिक उम्र के हैं और कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लिए 9 महीने का समय बीत चुका है, वे प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे। यह सुविधा सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहले और दूसरे डोज के लिए फ्री में जारी टीकाकरण कार्यक्रम पहले की तरह जारी रहेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रीकॉशन डोज देना भी जारी रहेगा और इसकी रफ्तार बढ़ाई जाएगी।

प्रदेश के कई जिलों में रैली और जुलुस पर लगाई गई पाबंदी, जयपुर कलेक्टर विशाल राजन ने जारी किए आदेश

02

केंद्र सरकार ने बताया है कि 15 साल से अधिक उम्र की देश की 96 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है जबकि 83 फीसदी 15 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाई जा चुकी है। हालांकि अभी देश में कोरोना संक्रमण में नियंत्रण में है। लेकिन फिर भी चौथी लहर की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग कोरोना टीकारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरता चाहता। इसलिए अब 15 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रहीं ​है।