Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राज्य में महंगाई का फिर बढ़ता पारा, पेट्रोल और डीजल के साथ घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दाम

 
Rajasthan Breaking News: राज्य में महंगाई का फिर बढ़ता पारा, पेट्रोल और डीजल के साथ घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दाम

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें आज से राज्य में लंबे समय से स्थिर चल रहे पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ गए हैं। पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में इजाफा कच्चे तेल की लगातार चढ़ती कीमतों और रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते ग्लोबल तेल के दाम बढ़ने के चलते हुई है। राजधानी जयपुर एक बार फिर पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस दाम बढ़ें हैं। जयपुर में डीजल 83 पैसे और पेट्रोल 88 पैसे महंगा हुआ है। इसके साथ ही घरेलू रसोई गैस के दाम 50 रूपए बढ़ाए गए है। ऐसे में अब डीजल 91.53 रुपए और पेट्रोल 107.94 रुपए लीटर हो गया है। आने वाले 15 दिन तक लगातार चरणबद्ध वृद्धि हो सकती है।

कोटा में त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए, आज से एक माह के लिए धारा 144 लागू

01

रूस-यूक्रेन युद्ध ने पेट्रोलियम, गैस आपूर्ति की गणित बिगाड़ दिया है। पेट्रोल और डीजल के साथ अब रसोई गैस की दरों में भी बदलाव हुआ है। अब घरेलू गैस के सिलेंडर में 50 रुपए की वृद्धि हुई है। इससे 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 953.50 रुपए महंगा हो गया है। इसके साथ दूसरी ओर वाणिज्यिक सिलेंडर में 8 रुपए की राहत दी गई है।  19 किलो का वाणिज्यिक सिलेंडर अब 2018.50 रुपए का हो गया है। गैस डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने इस बारे में जानकारी दी है। आपको बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के चलते इनकी वृद्धि को रोका गया था। लेकिन अब 15 दिनों के अंदर इनकी कीमतों में भारी उछाल देखा जा सकता है।

बीजेपी आज सदन में सुजानगढ़ के रामदरबार मामले पर लाएगी स्थगन प्रस्ताव, सरकार को घेरने की पूरी तैयारी

02

देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम दिल्ली में 96.21 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और दिल्ली में आज डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल के रेट 110.82 रुपये पर आ गए हैं और और डीजल के रेट 95 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 105.51 रुपये और डीजल 90.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.16 रुपये हो गया है और डीजल 92.19 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। अभी इनकी कीमतों में इजाफा होने की संभावना बनी हुई है।