Rajasthan Breaking News: दौसा में प्रधानाध्यापक के तबादले पर ग्रामीणों और छात्रों ने किया विरोध, स्कूल के ताला लगा कर प्रदर्शन
दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर दौसा जिले से सामने आ रहीं है। राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा प्रिंसिपल व टीचर्स की ट्रांसफर सूची जारी करने के बाद कई स्कूलों के स्टूडेंट्स में रोष व्याप्त है। इसका असर पर आज सोमवार सुबह स्कूल खुलते ही देखने को मिला, जब दौसा जिले की 3 स्कूलों में तालाबंदी कर स्टूडेंट्स के साथ अभिभावक भी आंदोलन पर उतर आए। इनका कहना है कि विभाग द्वारा किए गए ट्रांसफर को निरस्त किया जाए। आंदोलन के चलते स्कूल के अन्य टीचर भी बाहर बैठे हुए हैं, तालाबंदी की सूचना के बावजूद शिक्षा अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने से रोष बना हुआ है।
तालाबंदी का पहला मामला बांदीकुई क्षेत्र के भेदाडी मीणान गांव की गवर्नमेंट अपर प्राइमरी स्कूल का है, जहां के एक टीचर गोवर्धनलाल प्रजापत का अलियापाड़ा गांव की गर्वमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डेपुटेशन करने से गुस्साए स्टूडेंट्स व ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ताला जड़ दिया। यहां ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बताया कि स्कूल में 160 स्टूडेंट्स पर 6 टीचर लगे हुए हैं, जिनमें एक टीचर का डेपुटेशन करने से पढाई पर विपरीत असर पड़ेगा। ग्रामीण शिक्षा अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।
कोटा में गोली मारकर युवक की हत्या, तीन आरोपियों को डिटेन कर पुलिस मामले की जांच में जुटी
#Dausa: धनावड़ स्कूल पर तालाबंदी
— ATV Rajasthan (@ATVRajasthan96) August 8, 2022
प्राचार्य का तबादला होने से गुस्साए छात्र और परिजन, तबादला लिस्ट में प्राचार्य का हाल ही में हुआ है तबादला, तबादला निरस्त करवाना चाहते हैं विद्यार्थी और ग्रामीण @DmDausa @DausaPolice pic.twitter.com/uZAQ53fAWe
स्कूल पर तालाबंदी का दूसरा मामला धनावड गांव की गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है, जहां के प्रिंसिपल भोजराज मीणा के ट्रांसफर के विरोध में लोग आंदोलन पर उतर आए हैं। शिक्षा विभाग ने यहां के प्रिंसिपल भोजराज मीणा का सिरोही ट्रांसफर किया है, जबकि सिरोही से बांदीकुई निवासी विजय कुमार महावर को धनावड स्कूल में प्रिंसिपल लगाया है। ऐसे में ग्रामीणों ने स्कूल पर तालाबंदी कर आंदोलन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि प्रिंसिपल का ट्रांसफर निरस्त किया जाए।
इसी प्रकार लालसोट क्षेत्र के देवली गांव की गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल के ट्रांसफर से लोगों में रोष व्याप्त हो गया। बीती रात में ट्रांसफर की जानकारी मिलते ही सोमवार सुबह ग्रामीण बड़ी तादाद में स्कूल के बाहर एकत्रित हो गए, जहां स्टूडेंट के साथ तालाबंदी करते हुए तबादला निरस्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। ग्रामीण शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं, ऐसे में अन्य टीचर स्कूल के बाहर ही खड़े इंतजार कर रहे हैं।