Rajasthan Breaking News: कोविड सहायकों का जयपुर में 26वें दिन भी धरना जारी, आज शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च निकाल करेंगे प्रदर्शन
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। जयपुर के शहीद स्मारक पर कोविड सहायकों का धरना आज 26वें दिन भी जारी है। आज कोविड सहायक शाम को शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन करने वाले है। इससे पहले 51 कोविड स्वास्थ्य सहायक 24 घण्टें के आमरण अनशन पर बैठे और कोविड सहायकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तबतक वह धरना स्थल पर बैठे रहेंगे। वहीं, आज दिल्ली गया कोविड सहायको का दल भी राजधानी जयपुर लौट आया है।
प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 239 आरएएस अधिकारियों के तबादले का कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
#रुकेंगे ना CHA,#झुकेंगे ना CHA,#थकेंगे ना CHA,#मुड़ेंगे ना CHA,#इसी जज्बे के साथ बढ़ेंगे आगे CHA....#CHA एकता जिंदाबाद |@ashokgehlot51 @priyankagandhi @1stIndiaNews @zeerajasthan_ @aajtak @RahulGandhi @ajaymaken @PrashantKishor @SURENDR68338741 @ravichawla05 pic.twitter.com/xvQ43nLiqe
— COVID Health Assistant News Official Account (@SURENDR68338741) April 24, 2022
प्रदेशभर से आए हजारों की संख्या में स्वास्थ्य सहायक अपनी मांगें मनवाने के लिए जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि रविवार को स्वास्थ्य सहायकों ने 40 डिग्री के तापमान में बिना पानी पिए दो घंटों तक धूप में विरोध प्रदर्शन किया था, इसमें कुछ महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई थी। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद कल 24 घंटे के लिए 51 कोविड सहायक 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठे है और आज शाम को कैंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध दर्ज करवायेंगे।

इससे पहले दिल्ली में कोविड स्वास्थ्य सहायक प्रतिनिधि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का प्रयास किए थे, सहायकों का कहना है कि कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी से उनकी मुलाकात हुई है। उन्होंने उनकी वार्ता कांग्रेस अलाकमान सोनिया गांधी से करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन मुलाकात संभव नहीं हो पाया। कोविड सहायकों ने का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस दौरान उनकी जान भी चली जाए तो कोई बात नहीं, वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
