Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: अंबेडकर जयंती पर सीएम गहलोत ने बीजेपी पर कसा तंज, देश में कानून और संविधान की उड़ाई जा रहीं धज्जियां

 
Rajasthan Breaking News: अंबेडकर जयंती पर सीएम गहलोत ने बीजेपी पर कसा तंज, देश में कानून और संविधान की उड़ाई जा रहीं धज्जियां

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज प्रदेशभर में डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पूरे धूमधाम से मनाई गई है। इस मौके पर आज राजस्थान राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें सीएम अशोक गहलोत ने शिरकत की और इस दौरान उन्होने बीजेपी हमला बोला है। सीएम गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा के लोग चुनाव जीतने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं और देश के लोगों को इनके हथकंडों को समझना होगा। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या करौली शहर में हाल में हुई हिंसा व आगजनी की घटना के पीड़ितों से मिलने के लिए राजस्थान आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया था। बाद में सूर्या ने राज्य सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए है।

डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के समारोह सीएम गहलोत हुए शामिल, बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना

01

बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि आज देश में कानून और संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और लोकतंत्र खतरे में है। करौली में जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी उसकी हम सब ने निंदा की है। उस वक्त भी हमने कहा था कि ये लोग आग लगाने का काम करते हैं। उसके बाद इन लोगों ने करौली को मुद्दा बना लिया है। गहलोत ने कहा कि करौली की घटना के बाद हमने दो दिन पुलिस अधिकारियों से बैठक की और कहा कि करौली जैसी और घटना नहीं होनी चाहिए। रामनवमी पर राजस्थान में किसी अन्य जगह अप्रिय घटना नहीं हुई जबकि देश में अनेक राज्यों में दंगे भड़क गए आग लगी व अब उनके मकान तोड़े जा रहे हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आज दो दिवसीय कोटा दौरा, डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल

02

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि बिना किसी जांच, बिना किसी को दोषी ठहराए किसी का मकान तोडने का अधिकार तो मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के पास भी नहीं होता है। कानून के राज से ही देश चलता है। ये लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया है। गहलोत ने आंबेडकर जयंती पर यहां आंबेडकर सर्किल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि ये आंबेडकर की बात करते हैं। जबकि इन्होंने जिंदगी में आंबेडकर को कभी नहीं माना, उनको स्वीकार नहीं किया है।