Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: रीट पेपर लीक मामले में अब ईडी करेंगी जांच, आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में केस दर्ज

 
Rajasthan Breaking News: रीट पेपर लीक मामले में अब ईडी करेंगी जांच, आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में केस दर्ज

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि रीट पेपर लीक मामले में अब कई रसूखदार और पहुंच वालों से भी पूछताछ की जाएगी। अब इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की एंट्री होने से यह विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा मुद्दा बनेगा। ईडी ने पेपर लीक करने में करोड़ों का लेनदेन सामने आने के बाद प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ईडी की राजस्थान ब्रांच ने केस दर्ज किया है। जल्द सभी आरोपियों को ईडी समन जारी करने की तैयारी में है। अगले सप्ताह आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी और पूछताछ शुरू होने की संभावना है।

प्रदेश में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, राज्य के कई जिलों में तेज अंधड और मध्य दर्जे की हुई बारिश

01

फिलहाल रीट मामले की जांच एसओजी कर रही है। 40 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें से 11 जमानत पर बाहर आ चुके हैं। मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा के स्कूल-कॉलेज को सरकार ने ध्वस्त करा दिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी सभी आरोपियों से पैसे के लेनदेन और उसके सोर्स को लेकर पूछताछ करेगी। ईडी पहले उन आरोपियों पर फोकस कर रही है, जिन्होंने पैसे का लेनदेन किया था। बाड़मेर के ठेकेदार भजनलाल को रामकृपाल से पेपर खरीदने के आरोप में एसओजी ने गिरफ्तार किया था। उससे 71 लाख जब्त हुए थे। उसे हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। भजनलाल की भतीजी सुहानी देवी ने भी रीट का पेपर दिया था और भजनलाल ने परीक्षा से पहले ही उसे पेपर उपलब्ध कराया था। रामकृपाल ने जिन अलग-अलग लोगों से 1 करोड़ 22 लाख रुपए एकत्रित किए थे, उनमें से 71 लाख रुपए भजनलाल के पास पहुंचाए गए थे। एसओजी ने भजनलाल की निशानदेही पर 71 लाख रुपए जब्त किए थे, जबकि 11 लाख रुपए बैंक खाते में सीज कराए थे।

गृह विभाग की टीम करौली में करेंगी उपद्रव की जांच, 18 से 20 अप्रैल तक जांच कर टीम सरकार को देंगी रिपोर्ट

02

रीट पेपर लीक मामले में बड़े पैमाने पर पैसे की लेनदेन को लेकर अब ईडी अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बर्खास्त अध्यक्ष डीपी जारौली, कोऑर्डिनेटर प्रदीप पराशर, रीट पेपर का सौदा करने वाले मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा, रामकृपाल से आगे पेपर खरीदने वाले सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाएगी। ईड़ी में इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही ईडी इन लोगों का समन भेजने वाली है।