Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोरोना को लेकर सीएम आवास पर बैठक, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सख्ती से करवाने के निर्देश

 
Rajasthan Breaking News: कोरोना को लेकर सीएम आवास पर बैठक, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सख्ती से करवाने के निर्देश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की कोरोना अपडेट की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण धीरे—धीरे बढ़ रहा है। राजस्थान में कोरोना का आंकडा 100 के पार पहुंच चुका है और राजधानी जयपुर में अब तक 20 से ज्यादा कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में सीएम अशोक गहलोत चिंतित दिखाई दिए है। इसे लेकर सीएमआर में सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंथन किया गया है। जिसमें चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहें है।

कोविड सहायकों की मांगों पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान, कोरोना खत्म तो नौकरी भी खत्म

01

राजस्थान में विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। साथ ही भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाएगी। हालांकि विदेशों से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर अनिवार्य है। लेकिन पिछले कुछ वक्त से कोरोना संक्रमण का दौर कमजोर पड़ने पर जांच में ढिलाई बरती जा रही है। सख्ती से सभी पैसेंजर्स की जांच और क्वारेंटाइन की पालना नहीं हो पा रही है। 

हनुमानगढ़ के नोखा में प्लाई फैक्ट्री में भीषण आग, अभी तक नहीं पाया जा सका आग पर काबू

02

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात की समीक्षा करते हुए कहा- देश के कुछ राज्यों और दुनिया के कई देशों में कोविड के केस फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में प्रदेश में भी ऐहतियात बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य में वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जाए। प्रदेश में सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के साथ ही बूस्टर डोज लगाने का अभियान तेज किया जाए।

कोविड सहायकों का शहीद स्मारक पर धरना आज 22वें दिन भी जारी, आज एक दल ने किया दिल्ली कूच

03

सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना में आ रही रुकावटों को दूर करने और इफेक्टिव इम्प्लीमेंटेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रदेशवासियों को इलाज के खर्च की चिंता से मुक्त करने और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के नजरिए से यह महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है। इसका लाभ राज्य के प्रत्येक नागरिक को मिलना आवश्यक है।