Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: हनुमानगढ़ के नोखा में प्लाई फैक्ट्री में भीषण आग, अभी तक नहीं पाया जा सका आग पर काबू

 
Rajasthan Breaking News: हनुमानगढ़ के नोखा में प्लाई फैक्ट्री में भीषण आग, अभी तक नहीं पाया जा सका आग पर काबू

हनुमानगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर हनुमानगढ़ जिले से सामने आ रहीं है। हनुमानगढ़ के नोखा थाना इलाके में कल देर रात एक प्लाई फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हनुमानगढ़ के नोखा इंडस्ट्रीज एरिया में यह आग कल देर रात करीब 9 बजे के आसपास लगी बताई जा रहीं है। आग लगने की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जिले भर की दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहें है। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और यह आग इस वक्त पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले चुकी है।

कोविड सहायकों की मांगों पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान, कोरोना खत्म तो नौकरी भी खत्म

01

हनुमानगढ़ के नोखा इलाके में भीषण आग लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन दमकल की गाडियों के साथ मौके पर पहुंचा है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी देर रात मौके पर पहुंचे है। प्रशासन ने जिले भर की दमकल की गाडियों को मौके पर आग बुझाने के लिए बुलाया है। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। प्रशासन ने बताया कि अभी तक आग लगाने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। फैक्ट्री में कितने वर्कर काम कर रहें थे अभी इस बारे में जानकारी जुटाई जा रहीं है। आग के कारण फैक्ट्री में लाखों रूपयों का नुकसान अभी तक हो चुका और अभी इसका आकलन आग पर काबू पाने के बाद ही किया जा सकेंगा। फिलहाल प्रशासन आग बुझाने के प्रयास किए जा रहें है।

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, मिशन 2023 की रणनीति पर चर्चा

02

आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में आग जनी की घटनाए अधिक होती है। लेकिन प्रशासन के पास आवश्यक प्रबंध ना होने के कारण इस प्रकार की घटना और भी बढ़ जाती है। राजस्थान में इस बार की भीषण गर्मी के चलते अलवर में सरिस्का अभ्यारण और सज्जनगढ़ अभ्यारण के जंगलों में आग का तांडव दिखाई दिया है। नोखा फैक्ट्री में आगजनी को बुझाने के प्रयास अभी जारी है।