Rajasthan Breaking News: कोविड सहायकों का शहीद स्मारक पर धरना आज 22वें दिन भी जारी, आज एक दल ने किया दिल्ली कूच
जयपुर न्यूज डेस्क। राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर कोविड स्वास्थ्य सहायक अभ्यर्थियों का धरना 22वें दिन भी जारी है। वहीं, करीब एक 40 सदस्यीय सीएचए अभ्यर्थियों का दल दिल्ली पहुंचा है। जो दिल्ली में कांग्रेस आलाकमना के सामने रोजगार की मांग रखेंगे। सीएचए संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवि चावला ने कहा कि जयपुर में धरने पर बैठे अभ्यर्थियों में से एक दल देर रात दिल्ली रवाना हो गया है। जो आज कांग्रेस आलाकमना के बंगले के बाहर जाकर अपना धरना शुरू करेंगे।
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, मिशन 2023 की रणनीति पर चर्चा

वहीं, जयपुर में एक प्रतिनिधि मंडल राज्य सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर रहा है. शुक्रवार को प्रताप सिंह खाचरियावास के सामने सीएचए अभ्यर्थियों का प्रतिनिधि मंडल अपनी मांग रखेगा। वहीं, अगर मांगे नहीं मानी गई तो सभी अभ्यर्थी दिल्ली पहुंचेगे जहां पर धरना शुरू करेंगे।
हनुमानगढ़ के नोखा में प्लाई फैक्ट्री में भीषण आग, अभी तक नहीं पाया जा सका आग पर काबू

आपको बता दें कि करीब 25 हजार से अधिक बेरेाजगार हुए सीएचए अभ्यर्थी एक अप्रेल से धरने पर जयपुर के शहीद स्मारक पर बैठे हैं। 31 मार्च से बेरोजगार हुए यह अभ्यर्थी सरकार से फिर से रोजगार की मांग कर रहे हैं।
कोविड सहायकों की मांगों पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान, कोरोना खत्म तो नौकरी भी खत्म

कोविड स्वास्थ्य सहायकों का धैर्य तब जवाब दे गया जब चिकित्स मंत्री परसादी लाल मीणा ने दो टूक कह दिया कि कोरोना खत्म तो नौकरी खत्म और सरकार ने इसे किसी पदों का रखने की घोषणा नहीं की है। चिकित्सा मंत्री के इस बयान के बाद कोविड सहायकों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया था और आज एक दल दिल्ली पहुंचने वाला है।
