Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को सेवा सम्बधी दिक्कतों से मिलेंगी निजात, जल्द शुरू किए जायेंगी शिविर

 
Rajasthan Breaking News: चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को सेवा सम्बधी दिक्कतों से मिलेंगी निजात, जल्द शुरू किए जायेंगी शिविर

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को अब अपनी सेवा सम्बधी दिक्कतों के लिए निदेशालय के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। जयपुर समेत प्रदेशभर से आ रही इन दिक्कतों के समाधान के लिए चिकित्सा मंत्री ने अभिनव पहल की शुरू करने की घोषणा कर दी है। इस पहल के तहत पहली बार जिलों में कैम्प लगाकर कर्मचारियों के सेवा सम्बधी प्रकरणों का समाधान किया जाएगा। 

देवा गुर्जर हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर के बड़े भाई भैरूलाल गुर्जर पर 5 हजार का ईनाम घोषित

01

राजस्थान शासन सचिवालय में चिकित्सा प्रकोष्ठ हो या स्वास्थ्य निदेशालय रोजाना सैंकड़ों की संख्या में मेडिकॉज अपनी सेवा सम्बधी दिक्कतों के समाधान के लिए चक्कर काटते देखे जा सकते है, लेकिन सबकुछ मंशा के अनुरूप हुआ तो अगले दो माह बाद ऐसी स्थित नहीं देखी जाएगी। सेवा संबंधी लंबित प्रकरणों को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों को विभाग निदेशालय के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग,पैरामेडिकल और अराजपत्रित संवर्ग के कार्मिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय बकाया प्रकरण निस्तारण शिविर आयोजित किए जाएंगे। 23 अप्रैल से आयोजित होने वाले कैम्पों को लेकर चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे कार्मिकों के लंबित प्रकरण 30 मई तक निस्तारित करें।

ग्रेटर निगम कर्मचारी कमिश्नर के निंदा प्रस्ताव के विरोध में किया प्रदर्शन, आज की बोर्ड बैठक भी हुई रद्द

02

चिकित्सा विभाग इन मुख्य शिविरों से पहले प्री शिविर लगा चुका है। इन प्री शिविरों में कार्मिकों के प्रकरणों की लाइन लिस्ट तैयार की गई है, ताकि मुख्य शिविर के वक्त समस्याओं का समाधान हो सके। विभाग ने बकायदा मुख्यालय के 12 अधिकारियों को अलग अलग जिलों का प्रभारी नियुक्त किया है। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि सभी प्रभारी अधिकारियों को इन कैम्पों के लिए विभागाध्यक्ष की शक्तियां भी प्रदान कर दी गई है और कार्मिकों के लंबित प्रकरण 30 मई तक पूरे करने के दिशा निर्देश दिए जा चुके है।