Rajasthan Breaking News: चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने चिंरजीवी योजना में कोताही बरतने पर एपीओ करने के दिए निर्देश
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के घेराव के बाद स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने आज राज्य के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस का दौरा कर पूरे स्टाॅफ का क्लास ले ली। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने मरीजों को दवाएं और अन्य जरूरी वस्तुएं खरीदकर बैड पर ही उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। ऐसा नहीं करने और दवा की पर्ची मिलने पर यूनिट हेड को एपीओ करने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से मिली शिकायत के बाद आज एसएमएस के दो वार्ड बॉय को भी गिरफ्तार करवा दिया है। इन पर मरीजों से रुपये वसूली करने के आरोप थे।
प्रदेश आज फिर में बदला मौसम का मिजाज, धूलभरी आंधी के साथ कई जगहों पर हल्की बारिश
चिकित्सा मंत्री पसरसादी लाल मीणा ने सभी अधिकारियों और डाॅक्टर्स को निर्देश दिए कि जो दवाइयां डाॅक्टर लिखे उसे वार्ड के अंदर मरीज तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। सरकार की ओर से 969 से ज्यादा दवाईयां फ्री उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे पहले सीएम अशोक गहलोत एसएमएस अस्पताल आए थे और अस्पताल से जैसे ही सीएम गहलोत बाहर आए तो मरीजों के परिजनों ने उन्हें घेर लिया। अस्पताल की अव्यवस्थाओं के बारे में बताने लगे। लोगों ने आरोप लगाए गए कि वार्ड बाॅय और दूसरा नीचला स्टाॅफ मरीजों से ट्राली खिंचने के नाम पर पैसा मांगता है। घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल हरकत में आ गए और सभी की क्लास ली है। इस अवसर पर चिकित्सकों ने वार्डों पर डीडीसी सेंटर बनाने, सभी यूनिटों में दवाओं का स्टॉक रखने जैसे सुझाव भी दिए। उन्होंने मेडिकल चिकित्सा सचिव को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है।
आजादी की गौरव यात्रा कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने कहा— रघु शर्मा जी को डेपुटेशन पर भेजा गया गुजरात
स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने प्रमुख शासन सचिव हेल्थ एजुकेशन वैभव गालरिया, एसएमएस अस्पताल के प्रिंसीपल और अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक की है।चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर की व्यवस्थाओं के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दवाओं की कमी आने पर चार्टर प्लेन भेजकर बाहर से दवा मंगवाई वहीं ट्रॉमा वार्ड में मरीजों को दवा बाहर से लेनी पड़ रही है। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों और चिकित्सकों को तुरंत हटाने एवं सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए है।