Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: आजादी की गौरव यात्रा कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने कहा— रघु शर्मा जी को डेपुटेशन पर भेजा गया गुजरात

 
Rajasthan Breaking News: आजादी की गौरव यात्रा कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने कहा— रघु शर्मा जी को डेपुटेशन पर भेजा गया गुजरात

डूंगरपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कांग्रेस सेवादल की आजादी गौरव यात्रा के राजस्थान-गुजरात सीमा डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि रघु शर्मा जी को डेपुटेशन पर गुजरात भेजा गया है। इन्होंने कहा मैं दो काम नहीं करुंगा, या तो मंत्री रहूंगा या प्रभारी बनूंगा। डोटासरा ने भी पीसीसी चीफ बनना स्वीकार किया है। डोटासरा,रघु शर्मा और हरीश चौधरी आप लोग मंत्री कभी भी बन सकते हो। आप अपनी इच्छा से हटे हो, जब चाहे बन सकते हो है।

कांग्रेस के मिशन 2023 में मददगार होंगी कांग्रेस सेवादल की निकाली गई आजादी की गौरव यात्रा

01

आपको बता दें कि राजस्थान के डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर पर कांग्रेस सेवादल की 'आजादी गौरव यात्रा आज पहुंची है। राजस्थान-गुजरात सीमा डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर पर यात्रा के पहुंचने पर मुख्यमंत्री गहलोत, प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ डोटासरा ने स्वागत किया है। गुजरात से आई गौरव यात्रा में मुकुल वासनिक, गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ.रघु शर्मा सहित पदाधिकारी मौजूद रहे है। साबरमती से दिल्ली के लिए 6 अप्रैल से गौरव यात्रा शुरू हो चुकी है और यह यात्रा कुल 1,171 किमी लंबी यात्रा तय कर 6 जून को दिल्ली के राजघाट पहुंचेंगी। यह यात्रा राजस्थान के 6 जिलों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में 707 किमी दूरी तय करेगी।

प्रदेश आज फिर में बदला मौसम का मिजाज, धूलभरी आंधी के साथ कई जगहों पर हल्की बारिश

02

कांग्रेस सेवा दल के आजादी की गौरव यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी बीजजेपी और आरएसएस वाले है। उन्होने राज्य सरकार द्वारा आम जनता के हित में किए कार्यों का उल्लेख किया।उन्होने कहा है कि एमएलए अपने क्षेत्रों के विकास के लिए भले ही मांगते-मांगते थक रहे हो, लेकिन मैं नहीं थक रहा उनकी योजनाओं को स्वीकृति करते-करते। इस बार का बजट भी सभी लोगों के हितों को ध्यान में रख कर पेश किया गया है। राजस्थान का बजट पूरा देश में सराहनीय रहा है।