Aapka Rajasthan

Ghelot गुट के गद्दारी वाले बयान के जवाब में हाड़ौती की जनता ने Sachin Pilot को थमाई कमान, लगे राजस्थान का अगला सीएम सचिन पायलट के नारे

 
Ghelot गुट के गद्दारी वाले बयान के जवाब में हाड़ौती की जनता ने Sachin Pilot को थमाई कमान, लगे राजस्थान का अगला सीएम सचिन पायलट के नारे

कोटा न्यूज़ डेस्क। प्रदेश की सियासत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को गद्दार कहा है। सीएम की कुर्सी का दावेदार बताया गया तो जमकर विरोध किया गया है। लेकिन बार बार अपमान के बाद भी पायलट ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। हालांकि सोमवार को हाड़ौती संभाग के दौरे पर पहुंचे तो उनके समर्थकों की भीड़ ने पायलट की तरफ से बड़ा संदेश पार्टी को देने की कोशिश जरूर की है।  ट्रेन से काेटा पहुंचे पायलट का शाही स्वागत किया गया। भारी संख्या में भीड़ पायलट के स्वागत में जुटी। समर्थकों ने यहां पायलट को गदा भेंट की जिसे हाथों में उठाकर वो भीड़ के बीच पहुंचे। पालयट के इस दौरे को राजनीतिक गलियारों में शक्ति प्रदर्शन कहा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के अंदर वाले प्रतिद्वंदियों और बीजेपी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इसे कड़ी चुनौती भी बताया जा रहा है।

Rajasthan Political Crissis के बीच Sachin Pilot के इस करीबी MLA का बड़ा बयान, राहुल और प्रियंका गांधी के बाद सचिन को बताया कांग्रेस का सबसे बड़ा नेता

01


कोटा में समर्थकों के बीच कुछ समय बिताने के बाद पायलट सड़क मार्ग से झालावाड़ गए। यादव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। ऐसे में कोटा और झालावाड़ और इस बीच रास्ते में पायलट के समर्थकों ने पायलट के विरोधियों को जवाब देते हुए गर्मजोशी के साथ अपने नेता का स्वागत सत्कार किया। पायलट, पायलट के समर्थकों ने अपने विरोधियों को जवाब दिया। समर्थकों ने नारे लगाए 'राजस्थान का अगला सीएम सचिन पायलट', समर्थक 'पायलट आई लव यू' बोलते नारे लगाए है।

Rajasthan BJP में CM पद के दावेदार कर रहे अपना शक्ति प्रदर्शन, यहां समझिये Amit Shah का गेमप्लान

01

गौरतलब है कि अशोक गहलोत के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के कयास के दौरान जो घटनाक्रम पिछले दिनों जयपुर में घटा। उस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सचिन पायलट को गद्दार कहा था। सोमवार को धारीवाल के गृह नगर में पायलट ने शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं धारीवाल गुट के कई कार्यकर्ता पायलट के काफिले में मुखबरी करते देखे गए है। 

01

हमारा ध्येय है साल 2023 का चुनाव-

सूबे की राजनीति की उठापटक पर पायलट ने दिया बयान, कहा हम सत्ता में कार्यकर्ताओं की वर्कर की ताकत से आए हैं। जब मैं प्रदेश अध्यक्ष था तो हम सबने मिलकर 5 साल संघर्ष किया था। हमारा सामूहिक दायित्व है जो हमारे वर्कर हैं। आम जनता है। हमारे कार्यकर्ता हैं। किसान नौजवान हैं। उनकी उम्मीदों पर हम खरा उतरे। उस दिशा में हम मिलकर काम कर रहे हैं। हमारा ध्येय है साल 2023 में जो चुनाव हो वह सोनिया गांधी कांग्रेस की सरकार बने।