Rajasthan Breaking News: भारत जोड़ो यात्रा के लिए बने टैंट पर सांसद किरोड़ी मीणा का कब्जा, मांगे नहीं मानने से नाराज होकर दिया धरना
जयपुर न्यूज डेस्क। आज राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा का 13वां दिन है और कल यह यात्रा अलवर में प्रवेश कर जायेंगी। इससे पहले अलवर के राजगढ़ में बीजेपी सांसद डॉक्टर किरोड़ी मीणा के नेतृत्व में मेगा हाइवे पर सीएचए को नॉकरी ए किसानों की कर्जमाफी और शराब ठेकेदारों से सरकार द्वारा की जा रही वसूली के विरोध में भारी संख्या में लोग जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने वहां राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बाद में डॉक्टर मीणा उस टेंट में जाकर धरने पर बैठ गए जिन्हें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए लगाया गया है। यह यात्रा इस स्थान पर आने वाली है ऐसे में अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें वहां से हटाया है।
दौसा-अलवर सीमा पर टेंट लगाकर बैठे बाबा!@DrKirodilalBJP pic.twitter.com/RkT4WUGQkQ
— Qamar🇮🇳 (@QamarAnchor) December 17, 2022
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया की गहलोत सरकार ने चुनाव के वक्त जो किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, वह पूरा नहीं किया बल्कि किसानों की जमीनों के कुर्की के आदेश अलग से आ गए है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षित बेरोजगारों को न रोजगार मिल रहा है न भत्ता, इसके अलावा कोरोना काल में अपनी जान पर खेल कर लोगों की जान बचाने वाले प्रदेश के 28 हजार सीएचए की नौकरी खत्म कर दी गई है। डॉ मीणा ने शराब ठेकेदारों का पक्ष लेते हुए कहा कोरोना काल में सरकार की पाबंदियों के चलते दुकानें बंद रहीं है। इससे शराब की बिक्री कम हुई , अब सरकार शराब की कम बिक्री के चलते शराब ठेकेदारों पर पेनल्टी लगा रही है और उनकी संपत्तियों को नीलाम कर रही है, जो न्याय संगत नहीं है।
#CHA आंदोलन मामले मे @DrKirodilalBJP पहुंचे #राजगढ़ (अलवर)! कहा– #RahulGandhi जी को मिलकर देंगे ज्ञापन! चाहे वो आज मिले, कल मिले, या परसो मिले... #RahulGandhi_Raj_Cha_WantJob #BharatJodoYatra pic.twitter.com/teFBi3aSMY
— Abhishek Gautam (@GautamPolitical) December 17, 2022
सिकंदरा राजगढ़ मेगा हाईवे पर चल रहे प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल वहां तैनात रहा है। समझाइश करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह , जिला प्रभारी मंत्री बीड़ी कल्ला, पर्यटन निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली वहां पहुंचे है। इन लोगों की डॉ मीणा के नेतृत्व में वार्ता हुई, लेकिन बात नहीं बन पाई है। वार्ता विफल होने के बाद डॉ किरोड़ी मीणा के नेतृत्व में जमा भीड़ सुरेर स्थित शंकर सिंह की ढाणी पर लगे टेंट के नीचे धरने पर बैठ गई। भारत जोड़ो यात्रा इस स्थान पर आने वाली है ऐसे में अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें वहां से हटाया है।
बता दे कि जहां डॉ किरोड़ी लाल मीणा धरने पर बैठे हैं, वहां पर भारत जोड़ो यात्रियों के लंच की व्यवस्था की गई है.डॉक्टर मीणा का धरना-प्रदर्शन देखकर कांग्रेस सहित जिला प्रशासन के भी हाथ पांव फुले हुए हैं। काफी समझाइश के बाद प्रशासन ने टेंट को खाली कराया, लेकिन किरोड़ी मीणा टेंट के सामने एक घर के बाहर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हैं। उनके पास जयपुर से बड़े नेताओं के आने का सिलसिला बना हुआ है।