Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भरतपुर में कामां महाविद्यालय के एबीवीपी के छात्रसंघ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

 
Rajasthan Breaking News:  भरतपुर में कामां महाविद्यालय के एबीवीपी के छात्रसंघ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि भरतपुर में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आएं है। भरतपुर में कामां महाविद्यालय के एबीवीपी के छात्रसंघ अध्यक्ष पर बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया है। हमले में छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद घायल हो गया है।  मारपीट के बाद बदमाश उससे सोने की चेन और 1750 रुपये भी लूट कर ले गए है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है। 

जोधपुर सिलेंड़र ब्लास्ट मामले में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का रौद्र रूप, आईओसी के सीजीएम को कस्टड़ी में लेने का वीडियो वायरल

01

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विनोद ने कामां थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार कल दोपहर को विनोद कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान गर्ल्स स्कूल के सामने 15 बदमाशों ने उससे पर हमला बोल दिया। बदमाश उससे दो हजार रुपये मांगने लगे। जब विनोद ने पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी। जैसे तैसे विनोद वहां से जान बचाकर भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे लाठी-डंडों से पीट कर जानलेवा हमला किया है। इस वारदात के बाद बदमाश भाग गए।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज राजस्थान में 14वां दिन, अलवर में यात्रा की एंट्री के बाद मालाखेड़ा में होंगी बड़ी सभा

01

इस घटना के बाद  छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद ने कामां थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। अंसार, अल्ताफ, साहिल, आसिफ, आयूब, वारिस सहित कई युवक पर केस दर्ज करवाया है। ये सभी बदमाश कामां कस्बे के रामजी गेट के रहने वाले हैं। फ़िलहाल पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।