Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में 7 मई को होंगी कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा, 1092 पदों के लिए अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में 7 मई को होंगी कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा, 1092 पदों के लिए अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ अभियंता के 1092 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं जिनकी परीक्षा की संभावित तारीखों का ऐलान हो चुका है। बता दें कि राजस्थान जूनियर इंजीनियर  भर्ती परीक्षा 7, 8 और 9 मई को होंगी। इसको लेकर परीक्षा केंद्रो चयन किया जा चुका है।राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने इस साल होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है जिसमें जूनियर इंजीनियर, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती और कंप्यूटर अनुदेशक समेत 11 भर्ती परीक्षाओं की तिथि या प्रस्तावित महीना जारी किया गया है।

चित्तौड़गढ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, समग्र शिक्षा अभियान के JEN को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती की प्रक्रिया 21 जनवरी 2022 को आवेदन मांगे गए है।  आवेदन की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2022 तक इसके आवेदन किए गए है। जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सिविल/विद्युत/यांत्रिक इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों को ही पात्र माना गया है। जूनियर इंजीनियर भर्ती में जिन 1092 पदों को भरा जाना है। उनमें 1040 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए रख गए हैं। वहीं 52 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए रखे गए हैं।

देवा गुर्जर हत्याकांड में परिजनों ने बाबू गुर्जर पर लगाया हत्या का आरोप, अब तक 5 लोग गिरफ्तार

02

राजस्थान जेईएन की परीक्षा तिथि 7 से 9 मई 2022 तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके एडमिट कार्ड राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की बेवसाइट से डाउनलोड़ कर अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकते है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेई भर्ती परीक्षा तिथि 7 मई से 9 मई 2022 तक आयोजित करने की घोषणा की है, जिसमें कुल छह पारियां होंगी, परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा का समय 10:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी पारी के लिए 2:30 से 4:30 बजे तक होगा।