Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कार्डियक साइंस के क्षेत्र में जयपुर में एक बार फिर नया रचा कीर्तिमान, 104 साल के व्यक्ति का किया हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट

 
Rajasthan Breaking News: कार्डियक साइंस के क्षेत्र में जयपुर में एक बार फिर नया रचा कीर्तिमान, 104 साल के व्यक्ति का किया हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कार्डियक साइंस के क्षेत्र में जयपुर में एक बार फिर नया कीर्तिमान रचा गया है।  देश में अब तक के सबसे अधिक उम्र के मरीज में बिना सर्जरी के हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट प्रोसीजर टावी हुआ है।  शहर के इटर्नल हॉस्पिटल में यह प्रोसीजर डॉ. अमित चौरसिया व उनकी टीम ने कर दिखाया है।  इससे पहले भारत में 92 वर्ष तक के मरीज का टावी तकनीक से सफल केस रिपोर्ट किया गया है। 

प्रदेश में बढ़ता लंपी वायरस का खतरा, सीएम गहलोत ने जिला प्रभारी मंत्रियों को दिए वायरस की रोकथाम के लिए जिले में दौरा करने के निर्देश

01

इर्टनल हॉस्पिटल के स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज डायरेक्टर डॉ. अमित चौरसिया ने बताया कि मरीज को छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते वे यहां हॉस्पिटल आए थे।  2डी ईको जांच में उनके हार्ट के एओर्टिक वॉल्व में सिकुड़न देखी गई थी, तभी उन्हें वॉल्व रिप्लेसमेंट की सलाह दी गई थी।  उनका एंजियोग्राम भी किया गया जिसमें सामान्य ब्लॉकेज थे।  ऐसे में यह स्पष्ट हो गया कि एओर्टिक स्टेनोसिस के कारण ही उन्हें छाती में दर्द हो रहा था। वॉल्व रिप्लेसमेंट का प्रक्रिया को समझते हुए उन्होंने प्रोसीजर के लिए तुरंत अनुमति दे दी।  काफी ज्यादा उम्र होने के कारण सर्जरी से वॉल्व रिप्लेसमेंट संभव नहीं था।  इसीलिए टावी तकनीक से उनका वॉल्व बदला गया।  सिर्फ डेढ़ घंटे में ही पूरा प्रोसीजर हो गया और उन्होंने अगले दिन चलना-फिरना शुरू भी कर दिया।  प्रोसीजर के चौथे दिन मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

जयपुर में पुलिस और डकैती डालने आए बदमाशों के बीच हुई मुठभेड, पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

01

अस्पताल की को-चेयरपर्सन मंजू शर्मा व सीईओ डॉ. प्राचीश प्रकाश ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है कि देश के सबसे बुजुर्ग पेशेंट का टावी प्रोसीजर जयपुर में हुआ है और वर्ल्ड क्लास ट्रीटमेंट फैसिलिटी जयपुर में उपलब्ध कराने में इटर्नल हॉस्पिटल का महत्वपूर्ण योगदान है।