Rajasthan Breaking News:अवैध निर्माण पर जेडीए की बड़ी कार्रवाई, गुर्जर की थड़ी पर 4 मंजिला इमारत को किया जा रहा ध्वस्त
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर के गुर्जर की थड़ी इलाके में जेडीए की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जेडीए दस्ता आज गुर्जर की थड़ी पर अवैध 4 मंजिला बिल्डिंग को ध्वस्त करने पहुंचा। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा है। इससे पहले जेडीए ने अवैध निर्माण करने पर बिल्डिंग को सीज किया था। बता दे कि अधिगम कोचिंग सेंटर के बाद जेडीए प्रवर्तन दस्ते की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
हनुमानगढ़ में एक परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाया, बेटे की मौत मां और पिता की हालत बनी गंभीर
गुर्जर की थड़ी स्थिति इस अवैध इमारत को कोर्ट से सील खुलने के बाद जेडीए बिल्डिंग को ध्वस्त करने पहुंचा है। हालांकि अधिगम कोचिंग पर कार्रवाई के दौरान जेडीए प्रशासन पर सवाल उठे थे। अब जेडीए प्रशासन बिल्डिंग को ध्वस्त करने में जुटा हुआ है। सड़क सीमा और सेटबैक पर अवैध निर्माण करने पर ध्वस्त किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी भी मौजूद रहे है। तीन साल पहले ये निर्माणाधीन इमारत जेडीए के निशाने पर आई थी। उसके बाद आज इस इमारत को जमींदोज किया जा रहा है। ये अवैध इमारत 296 वर्गगज में बनाई गई है।
रिश्वतखोर आरपीएस दिव्या मितल निलंबित, राज्य सरकार ने निलंबन आदेश किए जारी
#जयपुर गोपालपुरा बाइपास पर जेडीए की कार्रवाई
— Sandesh Vatak News (@Sandeshvataksv) January 20, 2023
गुर्जर की थड़ी पर चला जेडीए का बुलडोजर, 4 मंजिला अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त किया जा रहा है, अधिगम कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई के बाद गुर्जर की थड़ी पर जेडीए का दूसरा एक्शन @RajGovOfficial @jdajaipur @drsomyagurjar #Rajasthan #Jaipur #JDA pic.twitter.com/Vt48b9Yxb1
अधिगम कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग गिराने से जेडीए पर खड़े हुए सवाल के बाद अब जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने उसके लगती अवैध बेसमेंट सहित 5 मंज़िला बिल्डिंग पर कार्रवाई शुरू कर दी है। गोपालपुरा बाईपास, गुर्जर की थड़ी पर स्थित आवासीय योजना सुखविहार के भूखण्ड संख्या-34 क्षेत्रफल करीब 296.66 वर्गगज में जेडीए की बिना अनुमति-अनुमोदन के जीरो सेटबेक्स पर बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर निर्माणाधीन बेसमेंट सहित 5 मंजिला अवैध व्यावसायिक बिल्डिंग खड़ी कर ली है। यह इमारत पूर्व दिशा में 15 फीट, पश्चिम दिशा में 10 फीट व उत्तर दिशा में गोपालपुरा बायपास मुख्य सड़क की ओर आगे की तरफ 20 फीट सेटबेक्स कवर कर जीरो सेटबेक्स पर बनाई गई है।