Rajasthan Breaking News: हनुमानगढ़ में एक परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाया, बेटे की मौत मां और पिता की हालत बनी गंभीर
हनुमानगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर हनुमानगढ़ जिले से सामने आई है। हनुमानगढ़ के पीलीबंगा क्षेत्र में हेरोइन तस्करी करने वाले बदमाशों ने एक परिवार को कमरे में दरवाजे के नीचे से पेट्रोल डालकर आग लगा जिंदा जलाने की कोशिश की है। इससे पति-पत्नी और बेटा झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे मां और बेटे को बीकानेर रेफर किया, जहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई और मां की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।
सचिन पायलट को सीएम बनाने की फिर उठी मांग, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में
पीलीबंगा थानाधिकारी विजय कुमार मीणा ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित जसवीर दास स्वामी निवासी वार्ड नंबर 9 पीलीबंगा ने पर्चा बयान में बताया कि करीब 1 साल पूर्व वह हेरोइन बेचने का धंधा करता था। हेरोइन खरीदने के लिए वह पंजाब के बाप-बेटे से मोबाइल पर बात करता था। हालांकि पीड़ित ने पर्चा बयान में बताया कि दोनों बाप-बेटे का नाम उसे मालूम नहीं है। वह हेरोइन देने के लिए खुद मेरे घर आते थे। 1 साल से हेरोइन पीने और बेचने का काम बिल्कुल बंद कर दिया, जिस कारण मेरा पंजाब वाले बाप-बेटे से संपर्क टूट गया। उसके बाद 18 जनवरी को बाप-बेटे पीलीबंगा मेरे वार्ड में आए और किसी को हेरोइन दे रहे थे। इस पर मैंने बाप-बेटे को हमारी गली में हेरोइन बेचने से मना किया तो दोनों लड़ाई झगड़ा करने लगे। मैंने दोनों से हेरोइन की पुड़िया छीनकर वहीं गली में बनी नाली में फेंक दी। तब वह दोनों वहां से भाग गए और जाते वक्त मुझे देख लेने की धमकी देकर गए।
जयपुर नगर निगम सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म, DLB ऑफिस में दूसरे दौर की वार्ता के बाद बनी सहमति
जसवीर दास ने पुलिस को बताया कि मुझे पूरा शक है कि मेरे परिवार सहित अपने घर के कमरे में सोते हुए की जान से मारने की नियत से उन पंजाब वाले दोनों बाप-बेटे ने मिलकर मेरे कमरे के गेट के नीचे से पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे मेरी पत्नी और मेरा बेटा बुरी तरह से झुलस गए। फिलहाल पीलीबंगा पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।