Rajasthan Breaking News: रिश्वतखोर आरपीएस दिव्या मितल निलंबित, राज्य सरकार ने निलंबन आदेश किए जारी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में दो करोड़ रुपये की घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार एसओजी एएसपी दिव्या मित्तल को निलंबित कर दिया गया है। इस बाबत राज्य सरकार ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उदयपुर के पास चिकलवास में उनके फार्म हाउस और रिजॉर्ट नेचर हिल से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।ये शराब वहां आए स्पेशल गेस्ट को परोसी जाती थी।
जयपुर नगर निगम सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म, DLB ऑफिस में दूसरे दौर की वार्ता के बाद बनी सहमति
रिपोर्ट के मुताबिक इस रिजॉर्ट का संचालन उदयपुर पुलिस से बर्खास्त पुलिसकर्मी सुमित कुमार कर रहा था जो रिश्वत मामले में दलाल भी है। अंबामाता पुलिस ने सुमित और दिव्या मित्तल के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एएसपी दिव्या मित्तल के रिजॉर्ट से 27 बोतल बियर समेत बड़ी मात्रा में शराब बरामद की थी। बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट में शराब बेचने का कोई लाइसेंस संचालक की तरफ नहीं लिया गया था। यह अवैध रूप से रिजॉर्ट में रखकर आने वाले पर्यटकों को परोसी जाती थी।
हनुमानगढ़ में एक परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाया, बेटे की मौत मां और पिता की हालत बनी गंभीर
इस रिजॉर्ट में एसओजी एएसपी दिव्या मित्तल के कहने पर मादक पदार्थ तस्करी मामले में दलाल सुमित कुमार ने आरोपी को बुलाकर और डरा-धमका कर 2 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इससे पहले इसी दलाल ने दिव्या मित्तल के लिए 25 लाख रुपए की पहली किस्त मांगी थी जिसे वह अजमेर जाकर दिव्या मित्तल को देने वाला था। रिश्वत के मामले में ये कार्रवाई राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर टीम ने की थी। इसमें दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया गया था।