Rajasthan Breaking News: बीजेपी आज सदन में सुजानगढ़ के रामदरबार मामले पर लाएगी स्थगन प्रस्ताव, सरकार को घेरने की पूरी तैयारी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज विधानसभा की कार्रवाई प्रश्नकाल के साथ 11 बजे से शुरू की जायेंगी। विधानसभा सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी जिसमें विभिन्न विभागों के लगे सवालों का संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे। शून्य काल में स्थगन और नियम 295 के जरिए विधायक अपने क्षेत्र के मामले उठाएंगे। इसी दौरान भाजपा विधायक सालासर बालाजी धाम के सुजानगढ़ स्थित प्रवेश द्वार और उस पर स्थापित राम दरबार की मूर्तियां तोड़ने के मामले में सरकार को घेरेगी और इस पर स्थगन प्रस्ताव भी लाएगी।
राज्य के विकास के लिए सीएम गहलोत ने की नई घोषणाएं, जयपुर में खुलेंगा महिला कोऑपरेटिव बैंक
चूरू जिले के सुजानगढ़ के रामदरबार मामले पर कल भी विधानसभा में प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ और अशोक लाहोटी सहित कुछ विधायकों ने स्थगन लगाए थे। लेकिन स्पीकर सीपी जोशी ने इसे केंद्र का मामला बताते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया था। हालांकि बाद में जब स्पीकर को मामले की तथ्यात्मक जानकारी हुई तो सदन की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित करने से पहले उन्होंने इस मामले में सदस्यों की भावना राज्य सरकार को अवगत कराने की बात कही थी। जिससे आज इस मामले पर एक बार फिर सदन में हंगामा होने की आंशका भी है। वहीं, बीजेपी इस मामले पर लगात्तार कांग्रेस पर हमला कर रहीं है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राष्ट्रीय पदाधिकारी अमित मालवीय ने ट्विटर के जरिए यह रिपोर्ट जारी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
कोटा में त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए, आज से एक माह के लिए धारा 144 लागू
सदन में आज अजमेर से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी और अनीता बदेल ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाया है. आज राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर संशोधन विधेयक 2022, गुरुकुल विश्वविद्यालय सीकर विधेयक, हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर संशोधन विधेयक, सौरव विश्वविद्यालय हिंडौन सिटी विधेयक और ड्यून्स विश्वविद्यालय जोधपुर विधायक 2022 चर्चा के बाद पारित किए जाएंगे।