Rajasthan Breaking News: प्रदेश में अनिश्चित काल तक बिजली कटौती का शेड्यूल जारी, गांवों के बाद अब शहरों में भी बिजली कटौती लागू
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में आज से अनिश्चित समय के लिए बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। बिजली संकट पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि गांवों के बाद अब शहरों में भी बिजली कटौती लागू होगी। संभाग स्तर पर 1 घंटे बिजली कटौती होगी तो वहीं, जिला स्तर पर 2 घंटे की बिजली कटौती जाएगी। कस्बाई और नगर पालिका स्तर पर 3 घंटे पॉवर कट रहेगा. इसके अलावा 5000 से अधिक आबादी के कस्बों में भी 3 घंटे बिजली कटौती होगी।
अलवर में मंदिर तोड़ने के मामले में गहलोत सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर लोगों ने किया विरोेध प्रदर्शन
विद्युत भवन जयपुर में प्रदेश में विद्युत आपूर्ति व वितरण की समीक्षा के लिए ऊर्जा विभाग के सभी निगमों के उच्चाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में प्रदेश में तेज गर्मी के कारण विद्युत की कमी, देशव्यापी कोल सप्लाई की समस्या, उच्च दर पर भी पॉवर इक्स्चेंज द्वारा विद्युत उपलब्ध नहीं होने pic.twitter.com/6w1JuGp8Mj
— Bhanwar Singh Bhati (@BSBhatiInc) April 27, 2022
ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने कटौती का शिड्यूल भी जारी कर दिया है। जयपुर, जोधपुर अजमेर संभागीय हैडक्वार्टर पर सुबह 7 से 8 बजे तक कटौती होगी। इसके बाद कोटा, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर संभाग हैडक्वार्टर पर सुबह 8 से 9 बजे कटौती होगी। डिस्ट्रिक्ट हैडक्वार्टर पर सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक पावर कट रहेगा। नगर पालिका और पांच हजार से अधिक आबादी के गांवों में सुबह 6 से 9 बजे तक कटौती होगी। औद्योगिक क्षेत्रों में शाम 6 से 10 बजे तक 50 फीसदी क्षमता से काम होगा। कृषि कनेक्शनों में 6 घंटे की बजाय 5 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी।
हनुमानगढ़ में एसीबी ने नायाब तहसीलदार और कानूनगो को 7 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
तथा विद्यार्थियों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की सुचारु व्यवस्था करने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में राज्य में आनुपातिक रूप से सुचारु विद्युत आपूर्ति के लिए शहरी क्षेत्रों में विद्युत कटौती, औद्योगिक सेक्टर में पीक ऑवर्स में लोड में
— Bhanwar Singh Bhati (@BSBhatiInc) April 27, 2022

राजस्थान में 15 अपैल के बाद से प्रतिदिन 25 से 28 करोड़ यूनिट की मांग है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में 10-12 घंटे बिजली कटौती हो रही है। लेकिन अब शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी। जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है और पॉवर मैनेजमेंट को लेकर कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं। राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का कहना है कि पूरे देश में इस साल अप्रैल में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग पिछले 38 सालों की तुलना में सबसे ज्यादा पहुंच गई है।

राजस्थान में बिजली किल्लत के बीच अलग-अलग पावर प्लांट्स की बंद पड़ी 5 यूनिट्स को एक-एक कर फिर से शुरू करने में विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड जुट गया है। बीती रात से छबड़ा बिजलीघर की 250 मेगावाट यूनिट में टेक्निकल दिक्कत दूर कर प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है। यह यूनिट सितम्बर 2021 में टेक्निकल हादसे के कारण बंद करनी पड़ी थी। अभी भी 4 अलग-अलग पावर प्लांट यूनिट्स बंद हैं। कालीसिन्ध की 600 मेगावाट और सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट की 250 मेगावाट कैपेसिटी की बंद पड़ी यूनिट्स भी मेंटेनेंस पर हैं। सूरतगढ़ में वॉल्व लीकेज है। जिसे मई महीने के पहले सप्ताह तक सही कर बिजली प्रोडक्शन करने की तैयारी है।
