Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: हनुमानगढ़ में एसीबी ने नायाब तहसीलदार और कानूनगो को 7 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: हनुमानगढ़ में एसीबी ने नायाब तहसीलदार और कानूनगो को 7 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

हनुमानगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि हनुमानगढ़ में आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। हनुमानगढ़ में एसीबी ने रिश्वतखोर नायाब तहसीलदार और कानूनगो को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक बीएल सोनी के निर्देश में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एसीबी ने नायाब तहसीलदार और कानूनगो का 7 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

डॉ. किरोड़ी मीणा ने की पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह से मुलाकात, पूर्वी राजस्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर हुई बातचीत

01

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की हनुमानगढ़ टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि वसीयत के इंताकाल दर्ज करने की एवज में नायब तहसीलदार दरियासिंह एवं कानूनगो रेखराज द्वारा प्रति बीघा 4 हजार रुपये के हिसाब से 16 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांगी जा रही है। जिस पर हनुमानगढ़ एसीबी की टीम ने सत्यापन की कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें आरोपियों ने रिश्वत की राशि के रूपए लिए है। जिसके बाद आज एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जयपुर एयरपोर्ट पर DRI टीम की बड़ी कार्रवाई, यात्री के लगेज से पकड़ा 2 करोड़ रुपए का 4 किलो अवैध सोना

02

इस मामले की कार्रवाई को अ्रजाम दिया है। एसीबी हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार दरियासिंह एवं कानूनगो रेखराज को परिवादी से सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है। एसीबी की टीम उनके दफ्तर और आवास पर सर्च कार्रवाई कर रहीं है।