Rajasthan Breaking News: हनुमानगढ़ में एसीबी ने नायाब तहसीलदार और कानूनगो को 7 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
हनुमानगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि हनुमानगढ़ में आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। हनुमानगढ़ में एसीबी ने रिश्वतखोर नायाब तहसीलदार और कानूनगो को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक बीएल सोनी के निर्देश में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एसीबी ने नायाब तहसीलदार और कानूनगो का 7 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
#Hanumangarh- #ACB हनुमानगढ़ की कार्रवाई
— Khabar Rajasthan (@KhabarRajastha) April 27, 2022
तलवाड़ा झील नायब तहसीलदार और कानूनगो ट्रैप,7 हजार रुपये की रिश्वत लेते दोनों गिरफ्तार, नायब तहसीलदार दरिया सिंह और कानूनगो रेखराज गिरफ्तार, जमीन का इंतकाल दर्ज करने की एवज में मांगी थी रिश्वत#ACBTrape

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की हनुमानगढ़ टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि वसीयत के इंताकाल दर्ज करने की एवज में नायब तहसीलदार दरियासिंह एवं कानूनगो रेखराज द्वारा प्रति बीघा 4 हजार रुपये के हिसाब से 16 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांगी जा रही है। जिस पर हनुमानगढ़ एसीबी की टीम ने सत्यापन की कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें आरोपियों ने रिश्वत की राशि के रूपए लिए है। जिसके बाद आज एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जयपुर एयरपोर्ट पर DRI टीम की बड़ी कार्रवाई, यात्री के लगेज से पकड़ा 2 करोड़ रुपए का 4 किलो अवैध सोना
#Hanumangarh ACB हनुमानगढ़ की कार्रवाई,7 हजार रुपये की रिश्वत लेते दोनों गिरफ्तार,तलवाड़ा झील नायब तहसीलदार दरिया सिंह और कानूनगो रेखराज गिरफ्तार, जमीन का इंतकाल दर्ज करने की एवज में मांगी थी रिश्वत@HmghPolice @Kuldeepsharmap
— INDIA NEWS RAJASTHAN (@raj_indianews) April 27, 2022

इस मामले की कार्रवाई को अ्रजाम दिया है। एसीबी हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार दरियासिंह एवं कानूनगो रेखराज को परिवादी से सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है। एसीबी की टीम उनके दफ्तर और आवास पर सर्च कार्रवाई कर रहीं है।
