Rajasthan Breaking News: जयपुर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में बीडीओ माहेश्वरी ने लगाए प्रधान के पति पर गंभीर आरोप
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि नगर निगम के बाद जयपुर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में व्यवस्थापिका और कार्यपालिका के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिली है, जहां जिला परिषद सदस्य, प्रधान और विकास अधिकारी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए है। चाकसू प्रधान पति से प्रताड़ित होकर सदन में चाकसू विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी तो फूट-फूट कर रो पडी और प्रधान के पति पर गंभीर आरोप लगाए है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की बढ़ाई गई सुरक्षा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
आज जयपुर जिला परिषद सभागार में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई हैं, जहां जनप्रतनिधियों और अफसरों के बीच टकराव देखने को मिला है। एक दूसरे पर आरोप का सिलसिला देखने को मिला है। जिला प्रमुख और उपजिला प्रमुख आपस में बोलने को लेकर लड़ते रहे है। चाकसू प्रधान उंगता चौधरी के पति बद्रीनारायण से प्रताड़ित विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी सदन में ही फूट-फूट कर रोने लगी। उन्होंने सदन में जिला परिषद सीईओ से अपना ट्रांसफर करवाने की मांग की है। बीडीओ ने चाकसू प्रधान उगंता चौधरी का पति बद्रीनारायण चौधरी पर आरोप लगाए कि वे महिलाओं पर टिप्पणी करते है।
विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी ने बताया है कि प्रधान उगंता देवी का पति बद्रीनारायण कहता हैं पंचायत समिति में नौकरी करनी है तो गुलामी करनी पड़ेगी। वहीं काम करने पर धमकाया जाता हैं। पूरी तरह से पंचायत में भय का माहौल बना हुआ हैं। इस तरह गुलामी करके तो काम नहीं कर सकते हैं। यदि मुझे कुछ हो गया तो मेरे बच्चों का क्या होगा। इसे लेकर वे बैठक के दौरान रोने लग गई।बीडीओ कृष्णा माहेश्वरी ने कहा है कि प्रधान का पति ऑफिस के एक-एक कमरे में जाकर फाइलों को बिना पूछे देखने लगते है उन्हें खुर्दबुर्द करने लगते है। पंचायत समिति में भय का माहौल है यहां अब कोई काम नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे इतना प्रताड़ित किया गया कि मैंन मानसिक तनाव में आ गई और मुझे 2 महीने छुट्टी लेकर जाना पड़ा। इस बीच मैंने ट्रांसफर की कोशिश की, लेकिन नहीं हुआ तो वापस ज्वाइन करना पड़ा है।
वहीं, बीडीओ के आरोप पर चाकसू प्रधान उंगता ने पलटवार करते हुए कहा कि बीडीओ हमे अनपढ़-गंवार कहती है और बात-बात पर धमकाती है। उन्होंने बीडीओ पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए इसके कार्यो की जांच की मांग की है। इस पूरे बवाल के बाद जिला परिषद सीईओ जसवीर सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है।