Rajasthan Breaking News: पेट्रोल और डीजल के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी भी स्थिर
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज महीने के पहले दिन ही महंगाई से जूझ रहे लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद अब गैस सिलेंडर के दामों में भी राहत की खबर आई है। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 126.50 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अभी स्थिर बने हुए है।
प्रदेश में मानसून की जल्द होगी दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
नई कीमत आज से ही लागू हो गई हैं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है। जयपुर में कमर्शियल रसोई गैस सिलिंडर अब 2238 रुपये में मिलेगा। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1006.50 रुपए स्थिर है। गैस डिस्ट्रीब्यूशन फेडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है। आज से कमर्शियल गैस सिलेंड़र के दाम घटाए गए है। इससे कमर्शियल गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।
प्रदेश में मानसून की जल्द होगी दस्तक, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
Commercial LPG cylinder price cut by Rs 135 from June 1
— ANI Digital (@ani_digital) June 1, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/EqdCZNDMvP#lpgcylinder #LPG #LPGPrice pic.twitter.com/tgWD8EOhGI
बता दें कि घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में कोई कमी नहीं की गई है। 22 मार्च को घरेलू सिलेंडर के दाम में में 50 रुपये का इजाफा किया गया था तो वहीं 19 मई को भी कीमत में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। उपभाक्ताओं को उम्मीद है कि तेल कंपनियां इसके बार घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी कटौती कर सकती हैं। लेकिन अभी इस बारें में किसी प्रकार की घोषण नहीं की गई है।