Rajasthan Breaking News: उदयपुर में युवती को बेरहमी से पीटने का मामला, किसी अन्य युवक से बात करने से खफा प्रेमी ने बीच सड़क पीटा
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आ रहीं है। उदयपुर में गर्लफ्रेंड को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। युवक-युवती रिलेशनशिप में रह रहे थे। 25 साल की युवती फोन पर किसी से बात कर रही थी। तभी 28 साल का ब्वॉयफ्रेंड आ गया और कॉलोनी की गली में ही सरेआम पिटाई करने लगा। इस दौरान युवती की सहेली ने बचाने की कोशिश करने लगी, लेकिन युवक ने उससे गाली गलौच की जिससे वह डर कर पीछे हट गई। वहीं इस मारपीट का वीडियों सोश मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
मौसम विभाग ने बारिश की जताई संभावना, जानें कब तक पहुंचेगा राजस्थान में मानसून
युवक और युवती के बीच मारपीट की यह घटना झाड़ोल कस्बे के बस स्टैंड के पास की है। जहां पर आज एक युवती के रोने की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले। देखा कि एक युवक युवती को बुरी तरह से पीट रहा है। रोती हुई युवती माफ करने और छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन प्रेमी थप्पड़, लात-घूंसे और चप्पल बरसाता रहा। बालों से पकड़कर 4 फीट तक घसीटता ले गया। युवती के चिल्लाने पर लोग जमा हो गए। इसके बाद युवक-युवती दोनों मौके से चले गए।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की बढ़ाई गई सुरक्षा, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
मौके पर मौजूद लोगों को युवक-युवती को फलासिया इलाके का रहने वाले बताया है। वे झाड़ोल के एक कॉलेज में पढ़ते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों 5 सालों से रिलेशनशिप में थे। आज सुबह युवती के किसी अन्य युवक से बात करते वक्त प्रेमी ने युवती को पकड़ लिया। युवती जवाब नहीं दे पाई तो वह पीटने लगा। युवती के साथ उसकी सहेली भी मौजूद थी। उसने अपनी सहेली को पिटाई से बचाने की कोशिश की तो युवक ने उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस बीच पास के किसी घर से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वहीं, इस घटनाक्रम पर पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है। किसी ने मामला दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस इस वीडियों के मामले की जांच में जुट गई है।