Rajasthan Breaking News: जयपुर में बदमाशों ने किया लाठी और सरियों से गाड़ियों में तोड़फोड़, कई लग्जरी कारों के फोड़े गए शीशे
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी जयपुर में अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है। आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय की टैग लाइन पर काम करने वाली जयपुर पुलिस बदमाशों के आगे बेबस नजर आ रही है। बदमाश कितने बेखौफ हो चुके है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन दहाड़े लूट और फायरिंग जैसी घटनाओं कोे अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई हैं।
जयपुर के खो नागोरियां में नाले में गिरी कार, सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर चालक को बचाया

आज राजधानी जयपुर में लाठी और सरिया लेकर निकले बदमाशों ने चार थाना इलाकों में घर और सड़क के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। वहीं, बदमाश तोड़फोड़ करने के बाद आसानी से फरार हो गए। जिस समय बदमाश तोड़फोड़ कर रहे थे उस दौरान घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी हरकतें कैद हो रही थी। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन बाइकों पर निकले बदमाशों ने शहर के दक्षिण और पश्चिम इलाके में जमकर उत्पात मचाया। बाइक सवार बदमाशों ने महेश नगर, श्याम नगर, सोडाला और सदर थाना में घर और सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उनको नुकसान पहुंचाया है। बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए है।
सीएम अशोक गहलोत का ऐतिहासिक फैसला, नई तहसीलों-उपतहसीलों को दिया पंजीयन का अधिकार

घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश लाठी और सरिया लेकर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 15 लग्जरी वाहनों में तोड़फोड़ कर की है। जिस समय बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे थे, उसी दौरान पूरा घटनाक्रम घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। आज सुबह जब लोग उठे, तब गाड़ियों में तोड़फोड़ देखकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कारों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है।

जयपुर पुलिस की टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह—जगह दबिश दे रही है। कई जगह तो पुलिस बदमाशों के नजदीक तो पहुंच गई है। अगर सब कुछ सही रहा तो बदमाशों को पकड़ने के बाद कल तक मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस बदमाशों के पकड़ने के लिए यह भी पूछताछ करेगी कि इन गाड़ियों को क्यों तोड़ा गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
