Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के खो नागोरियां में नाले में गिरी कार, सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर चालक को बचाया

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के खो नागोरियां में नाले में गिरी कार, सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर चालक को बचाया

जयपुर न्यूज डेस्क।राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। जहां जयपुर के खो नागोरियां थाना इलाके के सेक्टर 3, इंदिरा गांधी नगर में आज एक कार बेकाबू होकर 25 फीट गहरे नाले में जा गिरी। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हादसे के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की ओर से पुलिस और सिविल डिफेंस को सूचना दी गई। सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम और खो नागोरियां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसे चालक को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला है।

मंत्री महेश जोशी के बेटे को दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, जांच पर रोक लगाने की याचिका खारिज

नाले में कार गिरने की घटना में कार चालक की जान बच गई है। हालांकि, इस हादसे में कार चालक को हल्की चोटें भी आई हैं और उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि नाले पर दीवार नहीं होने की वजह से वहां पर खतरे का अंदेशा बना रहता है। इसी नाले पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इसी तरह आज एक कार चालक का बैलेंस बिगड़ गया जिसकी वजह से कार नाले में गिर गई। अगर नाले पर दीवार होती, तो कार नीचे गिरने से बच जाती। लेकिन दीवार के ना होने चलते आज एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस दुर्घटना के संबंध में खोनागोरियां थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

देवा गुर्जर हत्या की सीबीआई जांच करवाने की मांग, सैकड़ो की संख्या में समर्थकों ने आज कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

01

जयपुर के खो नागोरियां क्षेत्र में इस घटना के चलते लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला है। लोगों ने प्रशासन से नाले पर दीवार बनाने की मांग की है। जिससे इस जगह पर किसी प्रकार के बड़े खतरे की संभावना ना रहें। फिलहाल पुलिस ने कार चालक को बचा लिया है और प्रशासन को इसके बारे में सूचित किया जा चुका है।