Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में लॉजिस्टिक कंपनी से साढ़े 7 करोड़ रुपए के जेवरात चोरी होने का मामला, पुलिस कर रहीं आरोपियों की तलाश

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में लॉजिस्टिक कंपनी से साढ़े 7 करोड़ रुपए के जेवरात चोरी होने का मामला, पुलिस कर रहीं आरोपियों की तलाश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। राजधानी जयपुर में लॉजिस्टिक कंपनी से साढ़े सात करोड़ रुपए के हीरे जवाहरात चुराने के मामले में आरोपी कर्मचारी अपने परिजनों के साथ फरार हो गए हैं। जब पुलिस इन कर्मचारियों के घर पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था। डीसीपी ईस्ट पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। डीसीपी जयपुर वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस ने लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कराया है। इसके साथ ही फरार कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

हनुमानगढ़ में एसीबी ने नायाब तहसीलदार और कानूनगो को 7 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हीं के कंपनी के कर्मचारी जवाहरात लेकर फरार हो गए हैं। जब पुलिस ने कर्मचारियों को पकड़ने के लिए सवाई माधोपुर स्थित उनके घर पर दबिश दी तो आरोपी और उसके परिजन गायब थे इसके बाद पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश देने का काम कर रही है। ऋचा तोमर ने बताया कि चोरी हुए जवाहरात बाहर से आए थे और जिन कंपनियों ने जवाहरात भेजे थे उन्होंने पूरी लीगल प्रक्रिया अपनाई थी। जयपुर की फर्म को भेजने से पहले ही कर्मचारियों ने जेवरात चोरी कर लिए। डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिन चार कर्मचारियों पर संदेह जताया जा रहा है, वो आपस में रिश्तेदार हैं। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

प्रदेश में अनिश्चित काल तक बिजली कटौती का शेड्यूल जारी, गांवों के बाद अब शहरों में भी बिजली कटौती लागू

02

आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में 3 दिन पहले एक लॉजिस्टिक कंपनी से साढ़े 7 करोड़ रुपए के जेवरात चोरी होने का एक मामला सामने आया था। अम्बे एक्सप्रेस लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर धर्मेन्द्र पाण्डे ने सिंधी कैंप थाने में मामला दर्ज करवाया था और फर्म से साढ़े 7 करोड़ रुपए के कीमती हीरे-जवाहरात चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। उन्होंने बताया कि फर्म के कर्मचारी कंपनी की स्कूटी और जवाहरात लेकर फरार हो गए। फर्म के मैनेजर ने कर्मचारी विकास कुमार गुर्जर, हरि ओम गुर्जर, सुरेन्द्र कुमार गुर्जर, देव नारायण और सीताराम पर आरोप लगाया गया है।

02

जयपुर अम्बे एक्सप्रेस नाम की एक लॉजिस्टिक कंपनी है। इसमें दूसरी पार्टियों के जो कुरियर आते हैं, उसे डिलीवर करने का काम किया जाता है। कर्मचारी कंपनी का पार्सल लेकर आते हैं और सिंधी कैंप इलाके के एक गेस्ट हाउस में पार्सल चेक करते हैं। जिस दिन चोरी की घटना हुई उस दिन कंपनी का मुख्य सुपरवाइजर मुंबई गया हुआ था। इस दौरान कंपनी सुपरवाइजर के पीछे से चारों कर्मचारी करोड़ों रुपए का पार्सल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि कंपनी को जयपुर में साढ़े सात करोड़ रुपए के हीरे डिलीवर करने थे। ये माल दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत कुछ अन्य राज्यों से मंगाया गया था। कंपनी मैनेजर की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।