Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में अवैध हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में अवैध हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर की वेस्ट जिला पुलिस ने हथियार तस्करी के मामले में 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बगरु पुलिस ने हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। बगरु पुलिस ने हथियार तस्करों के कब्जे से 9 देसी पिस्टल और 19 जिंदा कारतुस बरामद किये हैं।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया का राजनैतिक इतिहास, राजस्थान में विपक्ष के रूप में बीजेपी पार्टी को बनाया मजबूत

01

डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हथियारों की तस्करी होने और फायरिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत वेस्ट पुलिस की ओर से अपराधियों पर निगरानी रखी गयी। इसी के चलते बगरु थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलराम जाट और गोपाल जाट को गिरफ्तार किया है। दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र हैं। इनके पास पुलिस को 9 पिस्टल और 19 जिंदा कारतूस मिले है। मुजरिम बलराम का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। मुहाना पुलिस ने साल 2020 में एक पिस्टल बरामद की थी। साल 2020 में ही थाना बजाज नगर ने बलराम जाट को उसके एक अन्य साथी शाहरुख खान के साथ गिरफ्तार किया था। बलराम जाट के कब्जे से 4 देसी पिस्टल और 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए गये थे। बगरु पुलिस द्वारा कालूराम जाट और उसके पिता से बरामद किये गये 9 पिस्टल और 17 कारतूस मध्यप्रदेश के धार निवासी रोनी सरदार से खरीद कर लाने का खुलासा किया है।

जयपुर के घाटगेट में पत्नी ने करवाई नशेड़ी पति की हत्या, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

02

बलराम जाट उर्फ बादल रोनी सरदार से 13 हजार रुपये प्रति पिस्टल के रुप में खरीद कर लाता था। जयपुर में 25 हजार रुपये प्रति पिस्टल के हिसाब से बेचता था। बलराम जाट ने पूछताछ पर बताया कि नये लड़के हथियार रखना अपना स्टेटस सिम्बल समझते हैं और छोटे छोटे विवाद पर हथियार दिखाकर सामने वाले को डराते हैं। साथ ही बात के ज्यादा बढ़ने पर फायर कर भय कर देते हैं। इसलिए उनको हथियार बेचता था। रोनी सरदार को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम मध्यप्रदेश रवाना की गई है।