Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में बढ़ती महंगाई की तगड़ी मार, आज फिर पेट्रोल और डीजल हुआ 80 पैसे महंगा

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में बढ़ती महंगाई की तगड़ी मार, आज फिर पेट्रोल और डीजल हुआ 80 पैसे महंगा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में महंगाई की मार बढ़ती जा रहीं है और देश में पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान है। वाहन ईंधन पर महंगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने 01 अप्रैल को महज एक दिन की राहत के बाद आज 02 अप्रैल को फिर पेट्रोल और डीजल (Diesel) दोनों ही वाहन ईंधनों के दाम बढ़ा दिए है। आज पेट्रोल और डीजल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। 

रीट लेवल प्रथम और द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम जारी

01

राजस्थान में 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू हुए हैं। तब से अब तक 24 मार्च और 01 अप्रैल यानी कुल दो दिन छोड़कर हर रोज कीमतों में उछाल आ रहा है। 02 अप्रैल की बढ़ोतरी को मिलाकर कुल 10 दिनों में पेट्रोल 7 रुपये 20 पैसे महंगा हो गया है। बता दें कि 22 मार्च से 02 अप्रैल तक यानी कुल 12 दिन में 10 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें हैं। देश में सबसे मंहगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बिक रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 120.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। पेट्रोल और उीजल की बढ़ी दरे आज सुबह 6 बजे से लाूग की गई है।

बीजेपी को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह और जेपी नड्डा का आज राजस्थान दौरा

02

राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज बदलाव हुआ है। आज जयपुर में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 114.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.70 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं अजमेर में आज पेट्रोल की कीमत 115.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 98.40 रुपये प्रति लीटर है। बीकानेर में आज पेट्रोल के दाम 117.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 100.05 रुपये प्रति लीटर हो गए है।. गंगानगर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के दाम 119.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.79 रुपये प्रति लीटर हो गई है।