Rajasthan Breaking News: गुरूकुल विश्वविद्यालय विधेयक सीकर सरकार ने लिया वापस, विपक्ष के विरोध के बाद हुआ प्रस्ताव वापस
जयुपर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज राजस्थान विधानसभा में सरकार के लिए उस समय अजीब स्थिति हो गई जब सदन में पेश किए गए एक विधेयक के तथ्य ही गलत पाए गए और विपक्षी नेताओं के विरोध के बाद सरकार को स्पीकर के दखल के बाद सरकार को अपना विधेयक वापस लेना पड़ा है।
उदयपुर में मॉब लिंचिंग का सनसनीखेज मामला, मारपीट में घायल ऑटो चालक ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम
आज सदन में गुरुकुल विश्वविद्यालय सीकर विधेयक 2022 को मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने चर्चा के लिए रखा था। चर्चा शुरू हो उससे पहले ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सदन को इस विधेयक में गलत तथ्य पेश करने की जानकारी देते हुए बताया कि जो रिपोर्ट सदन में विधेयक के साथ रखी गई है वो गलत है। विधेयक में जानकारी दी गई है गुरुकुल विश्वविद्यालय सीकर में विश्वविद्यालय के लिए करीब 80 एकड़ भूमि में से अब तक 24 हजार वर्ग मीटर निर्माण कार्य हो चुका है जो कि सरासर झूठ है। वर्तमान स्थिति में जो सच्चाई है उसके मुताबिक़ गुरुकुल विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए केवल जमीन को समतल किया गया है और अभी एक इन्च निर्माण कार्य भी अभी तक वहां पर नहीं हुआ है।विधेयक पेश कर सरकार सदन को गुमराह करने का काम कर रही है।
एडवोकेट की दोनों बेटियों का अभी तक कोई सुराग नही, हाईकोर्ट के बाहर वकीलों का धरना आज भी जारी
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने इस विश्वविद्यालय की भूमि पर जाकर वस्तु स्थिति का जायज़ा लिया था और फोटोग्राफ सबूत के तौर पर सदन में रखे थे। इसके अलावा विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए जो कमेटी गठित की गई है, उसमें मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति अमेरिका सिंह भी शामिल थे, जिन पर हाल ही में विधानसभा में गंभीर आरोप लगे थे। विपक्ष के विरोध के बाद स्पीकर सीपी जोशी ने इस विधेयक को वापस लेने के लिए निर्देशित किया।