Rajasthan Breaking News: एडवोकेट की दोनों बेटियों का अभी तक कोई सुराग नही, हाईकोर्ट के बाहर वकीलों का धरना आज भी जारी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर के एडवोकेट अवधेश पुरोहित की लापता बेटियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इस पर वकीलों का धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा है। वकील जयपुर पुलिसकमिश्नर की इस बात से गुस्साए हैं कि पहले धरना खत्म करो, फिर पुलिस टीम छात्राओं को ढूंढ़ने जाएगी हालांकि पुलिस से बात करने के लिए वकीलों की एक सात सदस्यीय टीम गठित की गई है।
प्रदेश में नहीं बढ़ेंगे सरस दूध के दाम, सीएम गहलोत ने सरस दूध के बढ़े दाम वापस लेने के दिए निर्देश
राजधानी जयपुर शहर के महेश नगर में रहने वाले वकील अवधेश पुरोहित की दो नाबालिग बेटियां 3 फरवरी को स्कूल गई थी लेकिन घर नहीं लौटी। पुलिस 45 दिन बाद भी दोनों बालिकाओं को बरामद नहीं कर पाई है। इससे आक्रोशित वकीलों ने कल हाईकोर्ट और जिला सत्र न्यायालय के बाहर रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। इस बीच पुलिस ने लापता छात्राओं को ढूंढने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया लेकिन कुछ वकीलों ने छात्राओं के घर नहीं लौटने तक आंदोलन की चेतावनी देते हुए धरने पर बैठने की बात कही और आज भी हाईकोर्ट के बाहर धरना जारी रखा है।
आज छात्राओं के पिता अवधेश पुरोहित और अन्य साथी वकील पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मिलने गए। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने उनसे कहा कि पहले वकील अपना धरना खत्म करें, फिर पुलिस टीम छात्राओं का सुराग लगाने जाएगी। इसके बाद वकील वहां से धरना स्थल पर आ गए। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने कहा कि पुलिस कमिश्नर को अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ेगी। यह कोई मजाक है कि पुलिसकमिश्नर कुछ भी बयान दें दें। इस बयान सीएम गहलोत को कमिश्नर से इस्तीफा मांगना चाहिए, नहीं पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्त अपने इस बयान पर माफी मांगे।