Rajasthan Breaking News: उदयपुर में मॉब लिंचिंग का सनसनीखेज मामला, मारपीट में घायल ऑटो चालक ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम
उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज उदयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में मॉब लिंचिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां घाटा वाली माता के समीप हाइवे पर ओवरटेक करने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक ऑटो चालक की जमकर पीटा है। इस मारपीट में घायल हुए ऑटो चालक ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। चालक को मौत के बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया है। पुलिस ने मामले में कार्यवाही कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रहीं है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के घाटा वाले माताजी के पास का है। जहां ऑटो चालक भाया कालबेलिया अपने ऑटो में भंगार का सामान लेकर डबोक स्थित अपने निवास पर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक मोटरसाइकिल को ओवरटेक करने के दौरान ऑटो से बाइक को हल्की टक्कर लग गई। उसके बाद बाइक सवार युवकों ने पीछा कर पहले उसे रोका और बाद में भाया के साथ बेरहमी से मारपीट की है।वहीं, मौके पर जमा हुई भीड़ ने ऑटो चालक को बचाने की बजाए उसके साथ मारपीट की है। इस दौरान भाया अपनी जान की भीख मांगता रहा, लेकिन भीड़ के रूप में जमा हुआ युवकों ने उसकी एक ना सुनी और पिटाई करते रहे। घायल अवस्था में जब उसे अस्पताल भर्ती करवाया, तो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
आक्रोशित कालबेलिया समाज के लोगों ने आज कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया है। उन्होने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को दौराया है। इस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थी जो भाया और विधवा मां को न्याय दिलाने की गुहार लगा रही है। समाज के लोगों ने बताया कि भाया गरीब परिवार से आता था और विधवा मां का इकलौता बेटा था। उसी की कमाई से घर चलता था, लेकिन उसकी मौत के बाद परिवार के भरण पोषण पर संकट आ गया है। ऐसे में मुआवजे की भी मांग की है। वहीं, पुलिस की समजाइश के बाद लोग शांत हुए है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस अग्रीम कार्रवाई में जुटी हुई है।