Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश के बेरोजगारो को सरकार का तोहफा, पीटीआई के 6 हजार से अधिक पदों पर होंगी जल्द भर्ती

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश के बेरोजगारो को सरकार का तोहफा, पीटीआई के 6 हजार से अधिक पदों पर होंगी जल्द भर्ती

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी भरी सामने आई है। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को तोहफा देते हुए सरकार की ओर से 6 हजार से अधिक पदों पर आने वाले समय में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड थर्ड के पदों पर आगामी समय पर भर्ती की घोषणा की है। वित्त विभाग से 5546 पदों पर जहां भर्ती की अनुमति मिल चुकी है तो वहीं शिक्षा विभाग की ओर से 461 पदों पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों की भर्ती की अभ्यर्थना भिजवाने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेज दी गई है।

प्रदेश में अब नांमातरण के लिए नही काटने पडेंगे चक्कर, राजस्व विभाग ने शुरू की नई पहल

01

सरकार की इस घोषणा के बाद आज प्रदेशभर से बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के आवास पहुंचकर 101 फीट का साफा पहनाकर और 11 किलो की माला पहनाकर शिक्षा मंत्री का स्वागत किया है। सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के खाली पदों को भरने की मांग पिछले करीब दो सालों से देखने को मिल रही थी। सरकार की ओर से बजट 2021-22 में जहां स्कूलों में 420 पदों पर शारीरिक शिक्षक भर्ती की घोषणा की गई थी तो इस साल इस साल थर्ड ग्रेड में शारीरिक शिक्षकों के 5126 पदों पर वित्त विभाग की स्वीकृति मिल गई है, जिसके बाद अब जल्द ही 5 हजार 546 पदों पर ग्रेड थर्ड में भर्ती विज्ञप्ति जारी होने की संभावना है। इसके साथ ही वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों के 461 पदों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थना भेजने के निर्देश भी शिक्षा विभाग की ओर से दे दिए गए हैं, जिसके चलते इतिहास में पहली बार शारीरिक शिक्षकों 6 हजार 7 पदों पर भर्ती का रास्ता खुल गया है।

डूंगरपुर में बेरोजगारों के साथ ठगी, कोचिंग सेंटर ने 2.50 लाख रूपए में बेची डीएलएडी की फर्जी मार्कशीट

02

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि बेरोजगार लम्बे समय से पीटीआई के 5 हजार पदों पर भर्ती की मांग कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बेरोजगारों को 6 हजार पदों पर भर्ती की सौगात दी है, जिसके चलते प्रदेश के बेरोजगारों में काफी खुशी है और इसी के चलते आज बेरोजगार शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के आवास पर उनका स्वागत करने पहुंचे हैं। सरकार की इस घोषणा से बेरोजगारो में खुशी का माहौल दिखाई दिया है।