Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में अब नांमातरण के लिए नही काटने पडेंगे चक्कर, राजस्व विभाग ने शुरू की नई पहल

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में अब नांमातरण के लिए नहीं काटने पडेंगे चक्कर, राजस्व विभाग ने शुरू की नई पहल

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जमीनों के नामांतरण खुलवाने में आम लोगों को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए राजस्व विभाग ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नई पहल की शुरूआत की है। विरासत के आधार पर खुलने वाले नामांतरणों में आम लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए उनके स्वत ही नामांतरण खोल दिए जाएंगे। इससे आम लोगों को राहत मिलेगी। राजस्थान राजस्व विभाग ने बताया है कि जल्द ही प्रदेश में इस प्रकिया को शुरू किया जायेंगा।

अलवर के तिजारा में EO की गाड़ी में मिले 7.50 लाख रूपए, ACB ने रूपए जब्त कर की मामले की जांच शुरू

01

प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने बताया कि परिवार में मुखिया जिसके नाम जमीन का नामांतरण खुला हुआ है। उनकी मृत्यु होने पर परिवार के अन्य सदस्यों को नामांतरण के लिए अधिकारियों और तहसील के चक्कर काटने पड़ते थे। अब इस प्रक्रिया को सरल करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत मृत्यु प्रमाण पत्र बनते ही वह राजस्व विभाग की साइट पर दिखाई देने लगेगा। उसके बाद उसके वारिसों में अपने आप जमीन का नामांतरण खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही नामांतरण खोलने की प्रक्रिया में लगने वाले समय को भी कम करने का निर्णय लिया गया है। अभी नामांतरण खोलने के लिए 47 दिन का समय निर्धारित है, उसे भी घटाकर 30 दिन करने का निर्णय लिया गया है।

जयपुर में फिर बदला मौसम, आज कई इलाकों में धूलभरी आंधी और बारिश का अलर्ट किया जारी

02

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि किसानों को बैंक से लोन लेने में होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए भी ऑनलाइन सिस्टम लागू किया जाएगा। इससे किसानों को बार-बार बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़े और आसानी से उन्हे लोन मिल सकें। किसानों को ई-धरती पोर्टल पर जमीनों की जमाबंदी, नकल निकालने में सर्वर को लेकर दिक्कत हो रही है, जिसे जल्द दूर किया जा सकेगा। साथ ही प्रदेश में नामांरण को लेकर होने वाली परेशनी को दूर करने के लिए इस नई पहल को भी जल्द ही शुरू किया जायेंगा।