Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर में बेरोजगारों के साथ ठगी, कोचिंग सेंटर ने 2.50 लाख रूपए में बेची डीएलएडी की फर्जी मार्कशीट

 
Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर में बेरोजगारों के साथ ठगी, कोचिंग सेंटर ने 2.50 लाख रूपए में बेची डीएलएडी की फर्जी मार्कशीट

डूंगरपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में डूंगरपुर जिले से सामने आ रहीं है। डूंगरपुर जिले में रीट लेवल फर्स्ट में सलेक्टेड कई स्टूडेंट की फर्जी मार्कशीट का मामला सामने आया है। इन स्टूडेंट की डीएलएडी मार्कशीट के सत्यापन में फर्जी होना पाया है। ऐसे में अब स्टूडेंट ने कोचिंग सेंटर के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कोचिंग सेंटर की ओर से ढाई-ढाई लाख रुपए लेकर डूंगरपुर में करीब 450 से ज्यादा स्टूडेंट को फर्जी मार्कशीट दी गई है। इधर सलेक्शन होने के बाद मार्कशीट फर्जी निकलने से शिक्षक बनने का सपना इन अभ्यर्थियों का सपना ही बनकर रह गया है।

झुंझुनूं के महेश ने दी 3 लोगों को नई जिंदगी, ब्रेन डेड होने के बाद दोनों किडनी और लिवर को किया गया डोनेट

01

रीट लेवल फर्स्ट के रिजल्ट के बाद शिक्षा विभाग की ओर से कई स्टूडेंट के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेज को भेजे गए। इसमें झुंझनू के सिंगानिया यूनिवर्सिटी की ओर से आई रिपोर्ट में उनके यूनिवर्सिटी की मार्कशीट फर्जी होना बताया है। मामले का पता स्टूडेंट को लगा तो वे भी चौंक गए। स्टूडेंट शहर के अस्पताल रोड पर स्थित परिष्कार कोचिंग सेंटर पहुंचे तो कोचिंग सेंटर संचालक दिग्पालसिंह भी गायब हो गया और सेंटर पर ताले लगे देख चौंक गए। डूंगरपुर के करीब 450 से ज्यादा स्टूडेंट ने इसी कोचिंग से डीएलएड की डिग्री ली थी। इसके लिए उनसे ढाई -ढाई लाख रुपए लिए हैं। ऐसे में अब उनके शिक्ष बनने का सपना इस फर्जीवाड़े में टूट गया है। छात्रों ने परिष्कार कॉचिंग संस्थान पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।

प्रदेश में अब नांमातरण के लिए नही काटने पडेंगे चक्कर, राजस्व विभाग ने शुरू की नई पहल

01

अभ्यर्थियों ने बताया है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का पता लगाने वे झुंझुनू यूनिवर्सिटी भी गए, जहां उनके सेकंड ईयर की फीस जमा नहीं होने से यूनिवर्सिटी की ओर से कोई मार्कशीट जारी नहीं होना बताया गया है। ऐसे में स्टूडेंट यूनिवर्सिटी से बैरंग लौट आए। स्टूडेंट ने बताया कि उनसे पूरी फीस लेने के बावजूद डूंगरपुर के परिष्कार कोचिंग सेंटर संचालक की ओर से फर्जी मार्कशीट दी गई और उनके साथ धोखाधड़ी की गई। स्टूडेंट का कहना है कि कोचिंग सेंटर संचालक ने फर्जी मार्कशीट देकर उनके अपने और केरियर बर्बाद कर दिया है।