Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: ग्लोबल हैकाथॉन का जयपुर में आयोजन, 23 अप्रैल को राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे उद्घाटन

 
Rajasthan Breaking News: ग्लोबल हैकाथॉन का जयपुर में आयोजन, 23 अप्रैल को राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे उद्घाटन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोरोना के चलते करीब दो साल के बाद एक बार फिर से राजधानी जयपुर में ग्लोबल हैकाथॉन का आयोजन होने जा रहा है। 23 अप्रैल को कूकस स्थित शंकरा कॉलेज में आयोजित होने वाली इस हैकाथॉन का उद्घाटन 23 अप्रैल को राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा शाम 5 बजे किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास,  मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा और मंत्री सुभाष गर्ग सहित कई गणमान्य मौजूद रहेंगे। हैकाथॉन में करीब 100 टीमों में 600 से ज्यादा विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

प्रदेश के बेरोजगारो को सरकार का तोहफा, पीटीआई के 6 हजार से अधिक पदों पर होंगी जल्द भर्ती

01

राजधानी जयपुर के कूकस स्थित शंकरा कैम्पस में फिलहाल यूथ फेस्ट का आयोजन होने जा रहा है, तो वहीं 23 और 24 अप्रैल को यूथ फेस्ट के साथ ही हैकाथॉन का आयोजन भी किया जा रहा है। पहली बार 36 घंटों तक होने वाली हैकाथॉन का समय घटाकर 24 घंटे किया गया है। हैकाथॉन में करीब 100 टीमों में 600 से ज्यादा विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। हैकाथॉन के लिए करीब 500 से ज्यादा नामांकन प्राप्त हुए थे, लेकिन कमेटी द्वारा 100 टीमों का ही चयन किया गया है। 100 टीमों में प्रत्येक टीम में 6 विद्यार्थी शामिल रहेंगे।

डूंगरपुर में बेरोजगारों के साथ ठगी, कोचिंग सेंटर ने 2.50 लाख रूपए में बेची डीएलएडी की फर्जी मार्कशीट

02

शंकरा ग्रुप अध्यक्ष डॉ. संत कुमार चौधरी ने बताया कि इस साल पहली बार हैकाथॉन का आयोजन किया जा रहा है और राजस्थान के लिए गर्व की बात है कि यह जयपुर में आयोजित हो रही है। इस साल 36 घंटों तक होने वाली हैकाथॉन का समय घटाकर 24 घंटे किया गया है। तो वहीं दो दिनों तक यूथ फेस्ट का भी आयोजन किया जा रहा है। 23 अप्रैल को राज्यपाल कलराज मिश्र शाम 5 बजे हैकाथॉन की विधिवत उद्घाटन करेंगे। हैकाथॉन के लिए हमारे पास करीब 500 से ज्यादा नामांकन प्राप्त हुए थे, लेकिन कमेटी द्वारा 100 टीमों का ही चयन किया गया है। 100 टीमों में प्रत्येक टीम में 6 विद्यार्थी शामिल रहेंगे। तो वहीं 24 अप्रैल को समापन समारोह में मंत्री अश्विनी चौबे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।