Rajasthan Breaking News: करौली हिंसा मामले में बीजेपी ने गठित की कमेटी, आज भी जारी रहेंगा कर्फ्यू
करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि करौली में नव संवत्सर पर निकाली जा रही शोभायात्रा और मोटरसाइकिल रैली पर हुए पथराव और आगजनी की घटना के मामले में भाजपा ने भी आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर गठित इस कमेटी के सदस्य करौली पहुंचकर सभी पक्ष से बात करेंगे और पूरी घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट जल्द ही प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे। गठित कमेटी में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राष्ट्रीय मंत्री अलका,प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सांसद जसकौर मीणा, विधायक कन्हैया लाल चौधरी, पूर्व विधायक रामहेत यादव, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा शामिल हैं।
आरपीएससी ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी, रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई को होंगी
राजस्थान के करौली जिले में नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में मुस्लिम बहुल क्षेत्र से गुजर रही मोटरसाइकिल रैली के दौरान पथराव के बाद पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव के चलते करौली में शनिवार को कर्फ्यू लगाया गया था, जो आज भी जारी रहेंगा। पुलिस ने बताया कि हिंसक घटना के संबंध में 46 लोगों को गिरफ्तार किया है और सात लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है। 33 लोगों को कर्फ्यू के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान कुल 21 दुपहिया और चारपहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किये हैं। इस सांप्रदायिक हिसा लगभग 35 लोग घायल हो गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि दूध, सब्जी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिये सोमवार को सुबह आठ बजे से 10 बजे तक की कर्फ्यू से छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के दौरान केन्द्र, राज्य सरकार के कार्यालय, अदालतें खुली रहेंगी और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा जारी रहेगी। आवश्यक सेवाओं को बंद में छूट दी गई है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस महानिदेशक से बात कर वर्तमान स्थिति पर पूरी विस्तृत जानकारी ली है। सांप्रदायिक हिंसा से राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। बीजेपी ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार को प्रशासन की दृष्टि से फेल बताया है। इसी के चलते बीजेपी ने इस मामले पर खुद की जांच समिति गठित की है।