Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में दो गुटों में गैंगवार, गोली लगने से एक गैंग सरगना की मौत

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में दो गुटों में गैंगवार, गोली लगने से एक गैंग सरगना की मौत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में गैंगवार की घटना सामने आई है। जयपुर में गोदावरी अपार्टमेंट में दो गुटों में गैंगवार कि घटना सामने आई है। एक गैंग का सरगना गोली लगने के बाद कुछ दूर भागा, लेकिन उसके बदमाशों ने पीछा कर उसकी हत्या कर दी है। बदमाश काले रंग की थार जीप में आए थे। घटना प्रताप नगर इलाके की है।

सीएम गहलोत का आज कोटा दौरा, एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

01

अब तक की जांच में सामने आया कि सवाईमाधोपुर की विनीत मेडी गैंग ने दौसा की महेंद्र मीणा गैंग पर हमला किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दौसा मूल का महेंद्र अभी मानसरोवर में रह रहा था। महेंद्र व उसके साले संदीप जीवली ने 10-15 दिन पहले विनीत की कार पर हमला कर तोड़-फोड़ की थी। तब से विनीत बदला लेने की फिराक में था। मृतक महेन्द्र मीणा अपने साले संदीप जीवली के साथ गोदावरी अपार्टमेंट के बाहर सी-ब्लॉक के पास पार्क के सामने रमेश तिवाड़ी की चाय की दुकान पर बैठा था। उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान शाम करीब 5 बजे थार गाड़ी सवार मेडी गैंग के बदमाश पहुंचे है। 

प्रदेश में 17 सालों बाद पहली बार दिसंबर में ही पारा जीरो के पार, माउंट आबू में सर्दी का कहर शुरू

01

बदमाशों ने सबसे पहले महेन्द्र मीणा की स्कॉर्पियो गाड़ी को सामने से टक्कर मारी है। महेंद्र और उसका साला जान बचा कर भागने लगे और संदीप पानी कैंपर की गाड़ी की आड़ में छिप गया। भागते हुए महेंद्र मीणा को बदमाशों ने पीठ में गोली मार दी है। वह थोड़ी देर भागता रहा, लेकिन फिर वह नीचे गिर गया। इसके बाद महेन्द्र को जीवनरेखा अस्पताल ले जाया गया। वहां से सवाई मान सिंह अस्पताल रेफर किया गया। यहां उसकी मौत हो गई। गैंगवार की जानकारी मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सभी बदमाश मौके से भाग छूटे थे। पुलिस ने देर रात तक कड़ी नाकाबंदी भी कराई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।