Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का आज कोटा दौरा, एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का आज कोटा दौरा, एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम अशोक गहलोत कोटा दौरे पर पहुंचे है। सीएम गहलोत गुजरात से विशेष विमान से कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचे है। जहां पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है। बता दे कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कोटा आएं है। सीएम गहलोत इस यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज कोटा और झालावाड़ जिले के दौरे पर रहेंगे।

बीएसएफ ने मनाया 58वां स्थापना दिवस, बीएसएफ बीकानेर मुख्यालय की ओर से कई कार्यक्रमों का किया आयोजन

01

सीएम गहलोत कोटा से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के साथ हेलीकॉप्टर से रवाना होकर झालावाड़ जिले के रायपुर जाएंगे। वहां निरीक्षण करने के बाद शाम को कोटा लौटेंगे। फिर जयपुर के लिए रवाना होंगे। सीएम गहलोत राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश से पूर्व तैयारियों का जायजा लेंगे। यात्रा के रूट, कार्नर मीटिंग्स सहित तैयारियों की समीक्षा कर स्थानीय कांग्रेस नेताओं से चर्चा करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्पेशल प्लेन से गुजरात के अहमदाबाद से रवाना होकर कोटा पहुंचें है।कोटा से यूडीएच मंत्री के साथ सीएम गहलोत हेलीकॉप्टर से झालावाड़ के लिए रवाना होंगे। फिर से सड़क मार्ग से रायपुर जाएंगे। रायपुर में निरीक्षण के बाद 4 बजे झालावाड़ से रवाना होकर साढ़े 4 बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 4 बजकर 45 मिनट पर स्पेशल प्लेन से जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे।

आज सीबीएसई बोर्ड जारी कर सकता 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा तिथि की घोषणा, सीबीएसई की वेबसाइट पर बनाए रखें नजर

01


आपको बता दे कि कांग्रेस राहुल गांधी के राजस्थान पहुंचने से पहले पार्टी में एकजुटता को लेकर कोई भी दावा करे, मगर जमीन पर हकीकत ऐसी नहीं है। 'भारत जोड़ो' यात्रा के स्वागत मे लगे पोस्टर एक अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं। राहुल गांधी राजस्थान में करीब 18 दिनों तक यात्रा करेंगे। ऐसे में पोस्टर पॉलिटिक्स का नजारा अभी से सड़कों पर दिखना शुरू हो गया है। यात्रा मध्यप्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करेगी। इसको लेकर लगाए गए बैनर और पोस्टरों पर झालावाड़ तक हमें सिर्फ पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ही दिखाई दिए। सड़क के दोनों ओर पोस्टरों पर राहुल गांधी और सचिन पायलट की बड़ी-बड़ी तस्वीरें दिखाई दे रही थीं। बमुश्किल ही कहीं सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का चेहरा दिखाई दिया।