Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में 17 सालों बाद पहली बार दिसंबर में ही पारा जीरो के पार, माउंट आबू में सर्दी का कहर शुरू

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में 17 सालों बाद पहली बार दिसंबर में ही पारा जीरो के पार, माउंट आबू में सर्दी का कहर शुरू

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में अब हाड़ कपा देने वाली सर्दी शुरू हो गई है। प्रदेश में 17 सालों बाद पहली बार एक दिसम्बर को न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि एक दिसम्बर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। तापमान में आई भारी गिरावट का असर मैदानों, बाग-बगीचों और खुले में खड़ी गाड़ियों पर बर्फ की परत जम गयी है। 

आज सीबीएसई बोर्ड जारी कर सकता 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा तिथि की घोषणा, सीबीएसई की वेबसाइट पर बनाए रखें नजर

01

राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में सर्दी ने अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है। दिसंबर के पहले सप्ताह में ही सर्दी ने अपनी बर्फ के रूप में रंगत जमानी शुरू कर दी है। गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी अल सुबह में वाहनों के शीशों, घास के मैदानों सहित स्थानीय होटलों के बाहर रखे टेबल और कुर्सियों पर ओस जमने से बर्फ की सफेद चादर जमती भी नजर आई है। माउंट आबू के अलावा बाड़मेर, भीलवाड़ा, अजमेर समेत 9 शहरों में पारा 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 5 दिसंबर से सर्दी के तेवर तीखें होंगे, हालांकि इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और सर्दी के बीच आप धूम का मजा ले सकेंगे। 

सीएम गहलोत का आज कोटा दौरा, एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

01

वही, समूचे उत्तर भारत में चल रही ठंडी बर्फीली हवाओं का सीधा असर राजस्थान के कश्मीर माने जाने वाले हिल स्टेशन माउंट आबू में भी स्पष्ट तौर पर दिखाई देने लगा है। अब अलसुबह जहां पर लोग आग जलाकर सर्दी से बचाव करने का जतन करते हुए दिखाई देते हैं, तो वहीं पर घास के मैदानों में जमीनी और वाहनों के शीशों पर पड़ती बर्फ यहां की सर्दी के सितम का एहसास सहज ही रूप में करवा देती है।