Rajasthan Breaking News: आज से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी, कमर्शियल गैस सिलेंडर भी हुआ 8 रुपये महंगा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में आज एक बार फिर गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है। अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के पार हो गए हैं। आज घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर भी 8 रुपये महंगा हो गया है।
1000 रुपए का हुआ सिलेंडर
— Harsh Verma (@Harsh_Journo) May 19, 2022
omestic #LPG Cylinder prices hiked by Rs. 3.50 per Cylinder, commercial cylinder by Rs 8 per cylinder. #LPGPriceHike
देश में इससे पहले 7 मई 2022 को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ था और उस समय 50 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी भरकम बढ़ोतरी की गई थी। इसके साथ ही मई महीने में दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की जा चुकी है। वहीं आज कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम भी 8 रुपये महंगे हो चुके हैं। मई में एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दूसरी बार झटका लगा है। घरेलू सिलेंडर एक बार फिर महंगा हुआ है। वहीं, कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी आज यानी 19 मई 2022 से बढ़ गए हैं। इस महीने दूसरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े है। पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और आज भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई है।
बीजेपी मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज जयपुर दौरा

पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ खाने-पीने की चीजें महंगी होने से त्रस्त जनता एलपीजी के बढ़ते दाम से भी परेशान है। अभी बीते 7 मई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये और महंगा हो गया। इससे देश के अधिकतर शहरों में एलपीजी सिलेंडर का भाव 1000 रुपये के पार पहुंच गया, लेकिन दिल्ली इसमें पीछे रह गई थी।
Under the visionary leadership of PM Modi, there’s unprecedented growth in #GDP - Gas, Diesel and Petrol are at their highest prices ever! And still rising!!
— Rakesh Sharma (@rakeshfilm) May 19, 2022
Bolo - hua ki nahin #Vikas?
Aaye ki nahin #AchheDin?!
(Aur karo “Modi, Modi, Modi” 😂🤣)#LPGPriceHike #FuelTaxLoot pic.twitter.com/gFCU2RNSwR
आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई तो यह फासला मिट गया। अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1000 के पार है। बता दें पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया। आज से दिल्ली व मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये और कोलकाता में 1029 व चेन्न्ई में 1018.5 में मिलेगा।
