Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में देवा गुर्जर हत्याकांड़ पर मचा बवाल, बोराबांस गांव में हालात हुए तनाव पूर्ण

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में देवा गुर्जर हत्याकांड़ पर मचा बवाल, बोराबांस गांव में हालात हुए तनाव पूर्ण

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटा में इस समय तनावपूर्ण हालात बनने की जानकारी सामने आई है। कोटा जिले के बोराबांस गांव के देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन की हत्या के मामले में आज उसके समर्थकों ने रोड़ जामकर जमकर उत्पात मचाया है। जिसके चलते पुलिस को लाटीचार्ज करना पड़ा है। इससे बोराबांस गांव में तनाव देखने को मिला है। प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया है। कोटा में देवा गुर्जर के समर्थक उसके हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर उग्र प्रदर्शन कर रहें है।

आज से काम पर लौटेंगे प्रदेश के डॉक्टर, 10 दिन के लिए डॉक्टरों ने आंदोलन किया स्थगित

01

आपको बता दें कि देवा गुर्जर के खिलाफ कोटा और अन्य थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में कल देर शाम को कोटा बेरियर गणेश मंदिर के पास एक सैलून की दुकान पर बैठें हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या कर दी गई।   देवा की हत्या के समय दुकान के बाहर लगे कांच के शीशे भी टूट गए। वहीं सेलून की दुकान चलाने वाला बबलू सेन भी घायल हो गया। देवा गुर्जर, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था। सोमवार को उसकी हत्या हुई तो कोटा एमबीएस अस्पताल में बड़ी संख्या में उसके परिचित जमा हो गए। इलाके के पूरे गुर्जर समाज में देवा गुर्जर की हत्या को लेकर खासा आक्रोश है। गुर्जर समाज के लोग और देवा गुर्जर के समर्थकों ने आज कोटा में रोड़ जाम कर उग्र प्रदर्शन किया है।

पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी जारी, आज फिर पेट्रोल 88 पैसे और डीजल 82 पैसे लीटर महंगा

02

पुलिस को शक है कि देवा गुर्जर के विरोधी गैंग ने घटना को अंजाम दिया है। देवा गुर्जर की हत्या गैंगवार का नतीजा है। हालांकि, अभी किसी गैंग का नाम सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवा गुर्जर की हत्या के विरोध में लोगों में रोष देखा गया। जिस बाजार में हत्या हुई उसे बंद कर दिया। आज कोटा में देवा गुर्जर के समर्थकों ने उग्र प्रदर्शन किया जिस के चलते पुलिस को लाटीचार्ज करना पड़ा है। वहीं, अभी करौली की हिंसा की आग शांत नहीं हुई थी कि अब कोटा में हिंसा भड़कना शुरू हो गई है।